झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

स्कूल खोले जाने को लेकर अभिभावकों से दोबारा ली जाएगी राय

राजधानी में सरकारी व निजी स्कूलों को खोलने के लिए एक बार फिर अभिभावकों से राय ली जाएगी. इससे पहले भी दो बार परिजनों से रायशुमारी की गई थी.

रांची: 24 अगस्त से एक बार फिर निजी और सरकारी स्कूल खोले जाने को लेकर राज्य के अभिभावकों से राय मांगी जाएगी. यह सर्वे 31 मार्च तक चलेगा. इस सर्वे के जरिए अभिभावकों से सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई सवाल भी पूछे जाएंगे. प्रत्येक वर्ष फरवरी-मार्च के बीच होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा को फोकस करते हुए एक बार फिर 24 अगस्त से 31 अगस्त तक सरकारी स्कूल और निजी विद्यालयों के खोले जाने को लेकर अभिभावकों से राय ली जाएगी.
गौरतलब है कि इससे पहले भी दो बार स्कूल खोले जाने को लेकर अभिभावकों से राय ली गई थी. इस सर्वे के दौरान 64% अभिभावकों ने वैक्सीन आने के बाद स्कूल खोलने की राय दी थी. इसमें 72289 अभिभावकों ने अपने सुझाव दिए थे. स्कूल खोले जाने को लेकर कई सवाल भी अभिभावकों से पूछे गए थे. एक बार फिर मैट्रिक इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को देखते हुए केंद्रीय शिक्षा विभाग ने राज्य के शिक्षा विभागों के साथ तालमेल बैठाकर सर्वे करने का योजना बनाया है.
इस बार भी कई प्रश्न तैयार किए गए हैं, जिसमें सबसे प्रमुख होगा मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा को देखते हुए क्या वह चाहते हैं कि सरकार जो भी फैसला लेगी. उसका पालन करेंगे या नहीं ऐसे ही और भी कई सवाल जो एक ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से अभिभावकों से पूछे जाएंगे.