झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के बेटे ने की आत्महत्या, पिता की बीमारी से तनाव में था विवेक पिता की बीमारी और परीक्षा में असफल होने पर विधायक इंद्रजीत के पुत्र ने आत्महत्या कर ली

सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के बेटे ने की आत्महत्या, पिता की बीमारी से तनाव में था विवेक पिता की बीमारी और परीक्षा में असफल होने पर विधायक इंद्रजीत के पुत्र ने आत्महत्या कर ली

 

सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के बेटे ने आत्महत्या कर ली है. विवेक कुमार महतो विधायक के बड़े पुत्र थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है.
सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के बेटे ने सुसाइड कर लिया है. मृतक का नाम विवेक कुमार महतो है और वह विधायक इंद्रजीत महतो का बड़ा पुत्र था. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है. राजधानी के ग्रामीण इलाके सिल्ली थाना क्षेत्र में यह घटना हुई है.

सिंदरी से भाजपा के विधायक इंद्रजीत महतो के बड़े बेटे की जहर खाने से मौत हो गई है। रविवार की सुबह जहर खाने के बाद उसका इलाज बरियातू के मेडिका अस्पताल में चल रहा था। जहां इलाज के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए धनबाद के बलियापुर स्थित उनके आवास पर ले जाया जाएगा। घटना की जानकारी पर विधायक समरी लाल, मथुरा प्रसाद महतो, विधायक बाबूलाल मरांडी सहित परिवार के परिचित और परिजन पहुंचे है इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रविवार रात वह अपने दोस्त से मिलने पॉलिटेक्निक कॉलेज सिल्ली आया था उसने वहीं रविवार की सुबह लगभग 10 बजे जहर खा लिया। जहर खाने की जानकारी मिलते ही उसे आनन-फानन में सिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां स्थिति नहीं सम्भलने पर उसे देर शाम बरियातू स्थित मेडिका अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गयी. आनन-फानन दोस्त द्वारा उसे नजदीकी अस्पताल लाया गया, जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रांची के मेडिका भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह विवेक कुमार महतो की मौत हो गई.

इस घटना के बाद पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स लाया गया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बीजेपी विधायक समरी लाल और जेएमएम विधायक मथुरा प्रसाद महतो रिम्स के पोस्टमार्टम हाउस जाकर मामले की जानकारी ली. अपने बेटे की आत्महत्या की खबर सुनते ही विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी की तबीयत बिगड़ गई है. मिली जानकारी के अनुसार विधायक का बेटा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर कंपिटिशन की तैयारी कर रहा था. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार विधायक इंद्रजीत महतो का बड़ा बेटा विवेक महतो जेट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसने बीटेक की पढ़ाई की थी और एमटेक की पढ़ाई के लिए एडमिशन की तैयारी कर रहा था। बताया जा रहा है कि वह दिल्ली से परीक्षा देकर लौटा था और उस परीक्षा में वह पास नही हो सका था। बता दें कि विधायक इंद्रजीत महतो के तीन बच्चे हैं। इनमें दो बेटा और एक बेटी है। बड़े बेटे विवेक कुमार महतो की मौत जहर खाने से हुई है।

इस बाबत बीजेपी ग्रामीण जिला महामंत्री निताई रजवार ने बताया कि धनबाद के सिंदरी से बीजेपी विधायक इंद्रजीत महतो बीते दो साल से गंभीर अवस्था में हैदराबाद में इलाजरत हैं. पिता की बीमारी के कारण विवेक डिप्रेशन में था, साथ ही साथ पढ़ाई को लेकर भी तनाव में रहता था. कुछ दिन पूर्व दिल्ली में बीटेक का परीक्षा देकर रांची आया था. ऐसी आशंका है कि इन्हीं कारण से वह तनाव में था और इस वजह से उसने सुसाइड किया है.

बता दें कि सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो पिछले दो साल से हैदराबाद में इलाजरत हैं। मधुपुर उपचुनाव में प्रचार के दौरान वे कोरोना संक्रमित हुए थे। जिसके बाद उनकी स्थिति गंभीर होती चली गयी। 12 अप्रैल 2021 को विधायक इंद्रजीत महतो को धनबाद के एशियन जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने की सलाह दी थी। उनका आक्सीजन लेबल भी नीचे आ गया था। इसके बाद 17 अप्रैल 2021 को एयरलिफ्ट कर उन्हें हैदराबाद भेजा गया। तब से वे वहीं इलाजरत हैं।