झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सिद्धार्थ सुमन ने जहां 7वीं बार एसडीपी डोनेशन किया और अपना 13वां रक्तदान पूरा किया वहीं अपने चार एसडीपी डोनेशन के साथ अंशु शाही ने अपना 10वां रक्तदान पूरा किया

जमशेदपुर- पीड़ित मानवता की सेवा के साथ प्रकृति को भी सुरक्षित रखने तथा आम जनजीवन के अनुरूप बनाये रखने के लिए रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम लगातार प्रयासरत है, जिस कड़ी में रेड क्रॉस कार्यकर्ताओं द्वारा सभी क्षेत्रों में वृक्षारोपण, जल संरक्षण के तहत अनेकों कार्य किये गये, आज इसी कड़ी में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, वरीय सदस्य भी.एस.एन. मूर्ति ने कार्यकर्ताओं के साथ रेड क्रॉस भवन में फलदार वृक्ष आंवला, नींबू, कटहल एवं आम के विकसित होते हुए वृक्ष लगायें। रेड क्रॉस भवन में वर्तमान में चार नीम, 20 अशोक वृक्ष 2 आम, चार अमरूद के वृक्ष अपनी छांव दे रहे हैं।
जमशेदपुर, 5 जून। एसडीपी डोनर को लगातार सक्रिय कर जरूरतमंद लोगों के जीवन को बचाने के प्रयास में रेड क्रॉस के कम्पोनेन्ट डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह ने आज टाटा स्टील कर्मी सिद्धार्थ सुमन एवं श्री अंशु शाही का एसडीपी डोनेशन करवाया, जिसके माध्यम से दो जीवन को बचाने का प्रयास किया गया। सिद्धार्थ सुमन ने जहां 7वीं बार एसडीपी डोनेशन किया और अपना 13वां रक्तदान पूरा किया वहीं अपने चार एसडीपी डोनेशन के साथ अंशु शाही ने अपना 10वां रक्तदान पूरा किया। एसडीपी डोनर्स का उत्साह बढ़ाने के लिए जमशेदपुर ब्लड सेन्टर के जीएम संजय चौधरी, रेड क्रॉस के प्रभुनाथ सिंह ने उपस्थित रहकर उन्हें सम्मानित किया।