झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

श्रीराम मन्दिरम में पांच दिवसीय कार्तिक मास उत्सव का शिव पार्वती विवाह के साथ संपन्न हुआ

जमशेदपुर : आंध्र भक्त श्रीराम मन्दिरम में चल रहे कार्तिक मास उत्सव आज श्री गिरिजा शंकर कल्याणम के साथ सम्पन्न हुआ
संध्या 06.30 बजे से पुरोहितों उमा महेश्वर शर्मा, के संतोष कुमार, सी शेषाद्रि, एवम कोंडामचारी द्वारा प्रारंभ किया गया जो रात 08.30 बजे तक चला।
भगवान शिव शंकर की ओर से पंडित के संतोष कुमार ने सारे अनुष्ठान कराया जिसमे यग्नोपवीत, वस्त्र दान, माता पार्वती को मंगलसूत्र पहनाना, शिवजी संग माता पार्वती के सिर से पीला चावल डालने की प्रक्रिया सभी दक्षिण भारतीय पद्धति से सम्पन्न कराए गए।
अंत मे सभी भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम के साथ ही 5 दिनों से चलने वाली कार्तिक माह की शिव पूजा उत्सव का आज समापन हो गया। अध्यक्ष वी डी गोपाल कृष्णा ने सभी भक्तो को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया उन्होंने बताया कि मन्दिरम में इस तरह के और भी कार्यक्रम आगे भी होते रहेंगे।