झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर भूमिपूजन को अपने आंखों से देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ

लखीसराय |अजय कुमार: विहिप बजरंग दल लखीसराय के पिपरिया प्रखंड अंतर्गत जाजवारा ग्राम के कार्यकर्ता ने घर घर जाकर भगवा ध्वज ग्रामीणों को भेंट कर छत पे लगाने का आग्रह किया साथ ही आज संध्या में हर घर के साथ साथ पवित्र स्थल मंदिर को दिप से सजाएं । साथ ही जगह जगह पर बजरंगियों द्वारा रामधुन कार्यक्रम भी किये जा रहे है। बजरंग दल के सुशांत आर्यभट्ट ने कहा आज समस्त देशवासियों को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर भूमिपूजन को अपने आंखों से देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आज का दिन उमंग और उत्साह का दिन है। 5 सदी का एक लंबा अंतराल खत्म हुआ। इस ऐतिहासिक क्षण को देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ आज पूरा राम मय हो गया । राम मंदिर के लिए त्याग बलिदान तपस्या साकार हुआ। आज ऐतिहासिक दिन करोड़ों राम भक्तों का सत्यता का प्रमाण है। “राम सबके हैं और राम सब में है ‘”बरसों का इंतजार खत्म हुआ,”रामराज्य का सपना पूरा हुआ। उनके साथ बजरंगी साथी गौरव कुमार गोलू कुमार, अंकित कुमार, गुड्डू कुमार सरोज कुमार मौजूद रहे| शहर के बीचो बीच बाजार समिति के पास प्रशांत कुमार युवा जदयू जिला उपाध्यक्ष लखीसराय के द्वारा दीप जलाकर भगवान राम जन्म भूमि का खुशी मनाएं युवा साथी प्रिंस कुमार रितिक कुमार अंकित कुमार रंजीत कुमार|