झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

श्री श्री सरस्वती पूजा समिति न्यू स्टूडेंट बॉय क्लब ने छोटा गोविन्दपुर पुतूल मैदान मे सरस्वती पूजा का आयोजन किया

जमशेदपुर – श्री श्री सरस्वती पूजा समिति न्यू स्टूडेंट बॉय क्लब ने छोटा गोविन्दपुर पुतूल मैदान मे सरस्वती पूजा का आयोजन किया  संस्था इस वर्ष एक लाख रुपये की लागत से आकर्षित पंडाल का निर्माण करवाई है  सरस्वती  की प्रतिमा भी आकर्षण का केंद्र है  साथ ही मिनी मेला का आयोजन भी किया गया है |साथ ही साथ समिति चार दिनों के चलने वाले इस पूजा मे कई कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का भी आयोजन किया है
इस पूजा में समिति के सुजल कुमार, हेमंत कुमार, आशीष दास, सोनू, गुड्डू, विवेक, आकाश, अमन, सनी, पठान, गौरव, अनिमेष, नीरज, भोला,जयशंकर, गोपी, संजू, सौरभ, तापस, नटरा, अमित, साहिल, दिलीप,लाल्टू, किशन, राकेश, कृष्णा, भास्कर, गौतम, राहुल एवं अन्य कई सदस्य उपस्थित हैं

About Post Author