गिरिडीह पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में सोमवार को भी छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बरामद किया गया.
गिरिडीह: जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया है. इस दौरान भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब के साथ चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इधर, लूट के मामले में देवघर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कोवाड़ मोड़ स्थित होटलों में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान 77 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की गई. साथ ही
उत्पाद विभाग की टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है. घटना के बाद से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. इधर, बिहार से सटे गिरिडीह के लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र में बिहार पुलिस की ओर से छापेमारी की गई. इस दौरान 50 पेटी शराब बरामद किया गया. इस छापेमारी के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है. इस मामले में लोकाय थाना प्रभारी उपेंद्र राय ने बताया कि उन्हें इस छापेमारी की कोई जानकारी नहीं है. वहीं, देवघर के मोहनपुर थाना पुलिस ने लूट मामले में अनुसंधान करने गिरिडीह पहुंची. यहां नगर थाना पुलिस के सहयोग से टीम ने मोहनपुर पुलिस ने शाकिब इकबाल नाम के एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर मोहनपुर थाना ले गई.
सम्बंधित समाचार
किताब होता है मनुष्य का सच्चा दोस्त, लाइब्रेरी में जरूर बिताएं समय : रवि शंकर शुक्ला आइएएस
इक्कीस (21) लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन के लिए प्रचार रथ को किया गया रवाना
ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति की महिला शाखा सखी-सहेलीप4 के तत्वावधान में संस्था के गोविंदपुर स्थित मिथिला भवन में आज सावन मिलन समारोहका आयोजन हुआ