झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शराब पीने को लेकर पति-पत्नी में विवाद, युवक ने लगाई फांसी

रांची में सदर थाना क्षेत्र के जामुन टोली निवासी रमेश गोप ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. रमेश गोप के भाई के बयान पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है. शराब पीने को लेकर पत्नी से हुई विवाद में उसने ऐसा कदम उठाया.

रांची: राजधानी में आत्महत्या का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन किसी न किसी वजह से कोई न कोई अपनी जिंदगी से तंग आकर सुसाइड कर रहा है. ताजा मामला रांची के सदर थाना क्षेत्र का है, जहां शराब को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
शराब पीने को लेकर पत्नी से हुई विवाद के बाद सदर थाना क्षेत्र के कोकर के जामुन टोली निवासी रमेश गोप ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. रमेश गोप के भाई के बयान पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है.
मृतक के भाई ने पुलिस को बताया है कि रमेश गोप अक्सर शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करता था. शनिवार को भी उन्होंने पत्नी के साथ गाली लगौज और मारपीट की थी, इसके बाद अपने कमरे में सोने चला गया, रविवार की सुबह देर तक वह नहीं जगा तो कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा गया, तो रमेश का शव फंदे से लटका था, मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.