झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शराब पीने गए युवक का धान के खेत में मिला शव, परिजनों ने शराब विक्रेता पर लगाया हत्या का आरोप

गिरिडीह के धनवार थाना क्षेत्र के बिशुनपुर मे धान के खेत में गांव के ही युवक का शव मिला. घटना से पहले युवक गांव के ही अड्डे पर शराब पीने गया था. परिजनों ने शराब विक्रेता पर ही हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है. फिलहाल आरोपी परिवार समेत घर से फरार है.

गिरिडीहः धनवार थाना क्षेत्र गांव के अड्डे पर शराब पीने गए एक आइसक्रीम विक्रेता का धान के खेत में शव मिला. परिजनों का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी तब लगी जब शराब विक्रेता पत्नी के साथ उनके घर आया और थाने जाने की जगह समाजिक स्तर पर सेटलमेंट करने की सलाह दी. परिजनों ने शराब विक्रेता पर ही युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल आरोपी परिवार समेत घर से फरार है पुलिस मामले की जांच कर रही है. धनवार थाना क्षेत्र में बिशुनपुर गांव के बीचोबीच धान के खेत में यहीं के एक युवक का संदेहास्पद स्थिति में शव मिला. युवक की पहचान 32 वर्षीय मुकेश तिवारी पुत्र गोवर्धन तिवारी के रूप में की गई है. परिजनों ने गांव के ही महुआ शराब विक्रेता गोविंद भुइयां पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है. सूचना पर धनवार थाने के एसआई मुकेश दयाल सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मृतक की मां गौरी देवी ने बताया कि मुकेश गांव-गांव घूमकर आइसक्रीम बेचता था. शाम को वापस लौटने पर गांव के ही शराब अड्डे पर जाता था. शाम करीब चार बजे वह शराब पीने गोविंद के अड्डे पर गया था. उन्होंने बताया कि उन्हें उनके बेटे की मौत की जानकारी तब लगी जब गोविंद और उसकी पत्नी थाना नहीं जाकर समाजिक स्तर से मामले का समाधान कर लेने की बात कहने उसके घर आए. गौरी ने आशंका जताई है कि पैसे को लेकर उसके बेटे और शराब विक्रेता के बीच विवाद में हो सकता है कि उसके बेटे की हत्या की गई होगी. उनका आरोप है कि शराब विक्रेता ने उसके बेटे की हत्या कर शव को खेत मे फेंक दिया.
आइसक्रीम विक्रेता शादी शुदा था, उसकी तीन बेटियां भी हैं. फिलहाल उसकी पत्नी बच्चियों के साथ मायके में हैं. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है. वहीं आरोपित शराब विक्रेता सहित उसके परिवार वाले घर से फरार हो गए हैं.