झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शोक सभा का आयोजन

आंध्र भक्त श्रीराम मन्दिरम सदस्य वी एस वर्मा का कोरोना के कारण सतरह की रात्रि में निधन हो गया। आंध्र भक्त श्रीराम मन्दिरम के वर्तमान समिति द्वारा मंदिर परिसर में एक शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया

शोक सभा मे उपस्थित समिति के अध्यक्ष वी डी गोपाल कृष्णा ने कहा श्री वर्मा बहुत मृदुभाषी एवम मिलनसार व्यक्ति थे। कम समय के लिए ही मन्दिरम से जुड़े लेकिन मन्दिरम के हित एवम विकास के लिये हमेशा तत्पर रहते थे।
उपाध्यक्ष वेंकटेश्वर राव ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। समिति द्वारा दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत आत्मा को सदगति प्रदान करने एवम परिवार को इस दुखद समय मे शक्ति देने की प्रार्थना की।
शोक सभा मे महासचिव एस दुर्गा प्रसाद, पी प्रभाकर राव, बी विजय कुमार, के श्रीनिवास, योगेश्वर राव, एम महेश, वाई मनमद राव, एम प्रकाश राव आदि उपस्थित थे।