शिवधाम मंदिर ॐ नगर, जोन नंबर 2 बी बिरसानगर में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा मोहोत्सव संपन्न हुई.
जमशेदपुर- आज शिवधाम मंदिर ओम नगर, जोन नंबर 2 बी बिरसानगर में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आरती के साथ संपन्न हुई. आज प्राण प्रतिष्ठा मे मुख्य रूप से विधायक सरयू राय, जमशेदपुर के वरीय आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार, वरीय कांग्रेसी नेता रामाश्रय प्रसाद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचार प्रसार प्रमुख आलोक पाठक, भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, भाजपा नेता गणेश सोलंकी, सांसद प्रतिनिधि संजीव, वरीय भाजपा नेता अनिल वरिष्ठ पत्रकार अजय, नानक, श्याम झा, भाजमो महिला मोर्चा अध्यक्षा मंजू सिंह, किरण सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
मंदिर में देर शाम महाप्रसाद का आयोजन किया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों, शहर के गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लेकर प्रसाद ग्रहण किया.
सहयोगियों में सतिश, लक्ष्मीनगर से पप्पू राव, पिंटू , हरि दयाल राय, श्रवण,रामकुमार,रंजीत सिंह, जेपी , आर सिंह, शेखर, भाजमो युवा मोर्चा से सुमित, शुभम विश्वकर्मा,नवीन, अमित राम , रोचित, गोल्डन, रोहित समेत शिवधाम समिति के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
सम्बंधित समाचार
झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे से एआईसीसी कार्यालय,दिल्ली में मिलकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सह प्रदेश अनुशासन समिति के चेयरमैन ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने संगठनात्मक मजबूती को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में संगठन को धारदार,सशक्त और मजबूत बनाने के साथ-साथ प्रदेश के सभी जिलों में प्रदेश अनुशासन समिति के द्वारा संगठन में अनुशासन को प्रभावी बनाने संबंधित विषयों को लेकर विस्तृत-चर्चा की गई
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी को पत्र लिखकर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित चापाकलों और इसकी अद्यतन स्थिति की जानकारी मांगी है
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय आज बिष्टुपुर बोधनवाला घाट से सोनारी दोमुहानी तक विभिन्न घाटों का दौरा किया