शिवधाम मंदिर ओम नगर बिरसानगर जोन नम्बर 2बी में मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दुसरे दिन बेदी पुजन तथा अधिवास कार्यक्रम का हुआ आयोजन. संध्या 04:00 बजे से भगवान का नगर भ्रमण हुआ. आज विधायक सरयू राय, बिहार के पूर्व मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य अतिथियों ने हिस्सा लिया.
शिवधाम मंदिर ओम नगर जोन नम्बर 2 बी बिरसानगर में शिवधाम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत आज बेदी पुजन सह अधिवास कार्यक्रम का आयोजन हुआ. आज बाबा भोलेनाथ के प्रतिमा का अन्न स्नान और फूल स्नान कराया गया.
संध्या बेला को बाबा भोलेनाथ की प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया गया साथ ही कीर्तन का भी आयोजन हुआ.
दुसरे दिन विधायक सरयू राय, बिहार के पूर्व मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, टेल्को वर्क्स युनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आर के सिंह सहित अन्य ने हिस्सा लिया.
सम्बंधित समाचार
उप विकास आयुक्त नें कुचाई प्रखंड अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण
बिजली की लचर स्थिति को लेकर भाजमो बिरसानगर मंडल (पूर्वी ) ने विद्युत अभियंता को ज्ञापन सौंपा
शालीमार लोकमान्य तिलक टर्मिनस ट्रेन का ठहराव चाकुलिया में दिया गया