झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर जताया छुट्टी कटौती का विरोध

शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर जताया छुट्टी कटौती का विरोध

चांडिल: सिंहभूम कॉलेज चांडिल में शिक्षकों ने कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (टाकू) के आहवान पर आज गर्मी छुट्टी सहित अन्य छुट्टियों की कटौती के विरोध में काला बिल्ला लगाकर सांकेतिक विरोध जताया। विदित है कि इस बार राजभवन की ओर से झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों की छुट्टियों में कटौती की गई है। कॉलेज शिक्षक-संघ का मानना है कि छुट्टियों में अचानक कटौती शिक्षक एवं छात्र-हित में नहीं है। शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो0 ए0 के0 गोराई ,डिपार्टमैंट ऑफ मेथमेटिक्स ने कहा कि छुट्टी कटौती से शिक्षकों एवं शोधार्थियो के शोधकार्य प्रभावित होगा। सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करने वालों में डॉ0 संजय कुमार, डॉ0 राजेश कुमार, डॉ0 जे0 के0 सिंह, डॉ0 सुधीर कुमार सिंह, डॉ0 सुनील मुर्मू, डॉ0 आर आर राकेश, डॉ0 रतन जॉन बारला, डॉ0 बी0 ए0 मिंज, अम्बिका रजक आदि शिक्षकगण उपस्थित थे।