शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने प्राथमिक से लेकर उच्च विद्यालय के शिक्षकों की मांगों पर गौर करते हुए राज्य के शिक्षकों का गृह जिला में स्थानांतरण करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिया है. बता दें कि इस मांग को लेकर
झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ शिक्षक संघ आंदोलनरत थे.
रांचीः शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने प्राथमिक से लेकर उच्च विद्यालय के शिक्षकों की मांगों पर गौर करते हुए राज्य के शिक्षकों का गृह जिला में स्थानांतरण करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिया है. बता दें कि इस मांग को लेकर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ शिक्षक संघ आंदोलनरत थे.
दरअसल राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में वर्ष 2015- 16 में 15 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी और शिक्षक विभिन्न जिलों में नियुक्त किए गए थे. लगातार शिक्षकों की ओर से अपने गृह जिले में स्थानांतरण को लेकर मांग की जा रही थी लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जा सका .ऐसे में सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने शिक्षकों को उनके गृह जिले में सेवा देने का अवसर देने की बात कही है .वर्तमान में ऐसे कई शिक्षक हैं जो पति-पत्नी हैं लेकिन अलग-अलग जिले में कार्यरत हैं. गृह जिले में स्थानांतरण हो जाने से इनकी परेशानियों को दूर किया जा सकेगा. शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए जिलों को
जोन में बांटकर उनसे सेवा लिया जाएगा .
गौरतलब है कि शिक्षक स्थानांतरण नियमावली 2019 में सामान्य परिस्थिति में शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण का प्रावधान नहीं है और इसी वजह से शिक्षकों का गृह जिले में स्थानांतरण नहीं हो पा रहा है. अब शिक्षा मंत्री के निर्देश पर इस नियमावली में भी बदलाव किया जाएगा और शिक्षकों को गृह जिला में स्थानांतरित किया जाएगा .इसे लेकर संबंधित अधिकारियों को विशेष निर्देश विभाग की ओर से भी दिया गया है.
सम्बंधित समाचार
पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संदीप मुरारका ने लिखा बिहार सरकार के मुख्यमंत्री को पत्र
भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने जानकारी दी है कि श्री विश्वकर्मा मंदिर पहाड़गंज नई दिल्ली में श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हवन किया गया
जनता के साथ हमेशा खड़े रहे जगरनाथ महतो, हक के लिए टाइगर की तरह किया संघर्ष