शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने प्राथमिक से लेकर उच्च विद्यालय के शिक्षकों की मांगों पर गौर करते हुए राज्य के शिक्षकों का गृह जिला में स्थानांतरण करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिया है. बता दें कि इस मांग को लेकर
झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ शिक्षक संघ आंदोलनरत थे.
रांचीः शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने प्राथमिक से लेकर उच्च विद्यालय के शिक्षकों की मांगों पर गौर करते हुए राज्य के शिक्षकों का गृह जिला में स्थानांतरण करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिया है. बता दें कि इस मांग को लेकर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ शिक्षक संघ आंदोलनरत थे.
दरअसल राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में वर्ष 2015- 16 में 15 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी और शिक्षक विभिन्न जिलों में नियुक्त किए गए थे. लगातार शिक्षकों की ओर से अपने गृह जिले में स्थानांतरण को लेकर मांग की जा रही थी लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जा सका .ऐसे में सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने शिक्षकों को उनके गृह जिले में सेवा देने का अवसर देने की बात कही है .वर्तमान में ऐसे कई शिक्षक हैं जो पति-पत्नी हैं लेकिन अलग-अलग जिले में कार्यरत हैं. गृह जिले में स्थानांतरण हो जाने से इनकी परेशानियों को दूर किया जा सकेगा. शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए जिलों को
जोन में बांटकर उनसे सेवा लिया जाएगा .
गौरतलब है कि शिक्षक स्थानांतरण नियमावली 2019 में सामान्य परिस्थिति में शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण का प्रावधान नहीं है और इसी वजह से शिक्षकों का गृह जिले में स्थानांतरण नहीं हो पा रहा है. अब शिक्षा मंत्री के निर्देश पर इस नियमावली में भी बदलाव किया जाएगा और शिक्षकों को गृह जिला में स्थानांतरित किया जाएगा .इसे लेकर संबंधित अधिकारियों को विशेष निर्देश विभाग की ओर से भी दिया गया है.
सम्बंधित समाचार
पार्थिव शिवलिंगों का हुआ विसर्जन जमशेदपुर मिथिला समाज द्वारा आयोजित 21 लाख शिवोत्सव का भव्य समापन
झारखंड में बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अखिलेश यादव पर ऑनलाइन एफआईआर दर्ज
सिविल डिफेंस नागरिक सुरक्षा के द्वारा पृथ्वी पर्यावरण उद्यान मानगो जमशेदपुर में पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु स्वर्गीय सैनिक यशवंत सिंह की चौबीसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर पौधा वितरण किया गया