साहिबगंज में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी शहरी क्षेत्र में घुस चुका है. निचली इलाको में जलजमाव और सांप-कीड़ों से शहरवासी डरे सहमे हैं. उन्होंने जिला प्रशासन से इस ओर ध्यान देने की अपील की है. साहिबगंज: जिले में गंगा का जलस्तर बढ़ने से शहर के निचली इलाके में पानी घुस चुका है. हालांकि, खतरे की निशान से पानी थोड़ा कम है. फिर भी निचली इलाकों में पानी प्रवेश करने से शहरवासियों को परेशानी हो रही है. लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थान जाने लगे हैं, सबसे अधिक चिंता लोगों को घरों में सांप-कीड़े घुसने का है.
शहरवासियों का कहना है कि घरों में पानी घुसने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो चुकी है. लोग घर छोड़कर जा रहे हैं, घर में जलजमाव से परेशानी बढ़ चुकी है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन को इस ओर जल्द ध्यान देने कि जरूरत है. काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सम्बंधित समाचार
केरला समाजम् मॉडल स्कूल में परीक्षा पर चर्चा आयोजित
शहीद निर्मल महतो विद्या मंदिर महेशकुदर का 22 वां वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया
धीराजगंज के सतबहिनी में छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए लाखों मूल्य के अवैध शराब बरामद करते हुए संचालक को गिरफ्तार किया है