झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शहर के बिल्डर और अखबार के मालिक अभय सिंह का निधन

रांची के प्रसिद्ध बिल्डर अभय सिंह का आज निधन हो गया. उन्हें सांस की तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी.

रांचीः शहर के नामी बिल्डर और खबर मंत्र अखबार के मालिक अभय सिंह का आज सुबह निधन हो गया. उन्हें गुरुवार को देर रात सांस लेने में तकलीफ होने के बाद रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
चिकित्सकों के मुताबिक शुक्रवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. इसके बाद उनकी मौत हो गई. हाल के दिनों में अभय सिंह को गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के गिरोह की ओर से उन्हें लगातार धमकी भी मिल रही थी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार भी किया था. अभय सिंह के दफ्तर पर इन्हीं अपराधियों द्वारा फायरिंग की जाने की भी बात कही जा रही थी. बिल्डर अभय सिंह की अचानक मौत से पूरा परिवार सदमें में है. झारखण्ड वाणी परिवार खबर मंत्र के मालिक सह प्रधान संपादक अभय सिंह के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है ।