जमशेदपुर : पुलिस की ओर से शहीद पुलिस, पारा मिलिट्री बलों के सम्मान में आज साक्ची गोलचक्कर से जुबली पार्क गेट नम्बर 1 तक ‘यूनिटी रन’ का आयोजन किया गया। ‘यूनिटी रन’ में एसएसपी डॉ एम. तमिल वणन, सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, पुलिस उपाधीक्षक तथा पुलिस कर्मी शामिल हुए। एसएसपी द्वारा बताया गया कि शहीदों के सम्मान तथा उनके परिजनों के साथ एकजुटता के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि 21 से 31 अक्टूबर तक संस्मरण पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
देश, समाज की रक्षा में जितने भी साथी शहीद हुए हैं उनके परिवार के साथ दुख बांटने, उनको सम्मान देने तथा भावी पीढ़ी को वीरों के बारे में बताने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत ब्लड डोनेशन कैम्प, शहीदों के स्कूलों में उनके फ़ोटो का अनावरण कर उनकी वीरता की कहानी भावी पीढ़ी को बताया जाएगा जिससे सभी प्रेरणा ले सकें। कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत ‘यूनिटी रन’ का आयोजन किया गया जिसमें सीमित संख्या में पुलिस के अधिकारी एवं कर्मी शामिल हुए।
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया