झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शहीद खुदी राम बोस की १३३ वीं जयंती पर विधायक सरयू राय ने मानगो खुदी राम बोस चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पित की.

शहीद खुदी राम बोस की १३३ वीं जयंती पर विधायक सरयू राय ने मानगो खुदी राम बोस चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पित की.

जमशेदपुर- भाजमो उलीडीह मंडल के तत्वावधान में देश के महान स्वतंत्र सेनानी अमर शहीद खुदी राम बोस की १३३ वीं जयंती के उपलक्ष्य में मानगो चौक स्थित खुदी राम बोस चौक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय उपस्थित हुए. श्री राय एवं भाजमो नेताओं ने शहीद खुदी राम बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली अर्पित की. श्री राय ने कहा की अमर शहीद खुदी राम बोस ने मात्र 18 वर्ष की अल्प आयु में देश की स्वतंत्रता के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी. आज उनके जयंती के अवसर पर कृतज्ञ राष्ट्र उन्हें नमन कर रहा है. आज के दिन युवाओं को अमर शहीद की जीवनी से प्रेरणा लेते हुए देश और समाज की उन्नती के लिए समर्पित होकर कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए. उनके त्याग और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता.
इस दौरान मुख्य रूप से भाजमो उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रेम सक्सेना, जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू, जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, व्यवसायिक प्रतिनिधि सह प्रवक्ता आकाश शाह, संतोष भगत, प्रेम दीक्षित, राघवेंद्र प्रताप सिंह, चुन्नू भूमिज, शेषनाथ पाठक, गणेश शर्मा, इंदुशेखर सिंह, सुनीता सिंह, मनोज गुप्ता, अभिजीत सेनापति, राहुल प्रसाद, नीरज साव, राजेश कुमार, प्रदीप महापात्रा, अशोक सिंह, एवं अन्य कार्यकर्तागण शामिल हुए.