शहीद जवान अभिषेक कुमार साहू के घर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहीद के परिवार वालों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी.रांची: जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में शहीद हुए जवान अभिषेक कुमार साहू के घर पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास पहुंचे और शहीद के परिवार वालों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने तत्काल परिवार वालों को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी और लोगों की मांग पर शहीद की प्रतिमा गांव के चौराहे पर अपने खर्च से बनवाने की घोषणा भी की. शहीद की रोती बिलखती मां को उन्होंने आश्वस्त किया कि वह उनके ही बेटे हैं. उनके रहते वे कोई कमी महसूस नहीं करें. उनका बेटा देश के लिए शहीद हुआ है. यह हमारे देश और राज्य के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि हमारा झारखंड हमेशा से ही वीरों का भूमि रहा है.
इस दौरान ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें लोगों ने गांव की सड़क, वहां स्थित राजकीय मध्य विद्यालय चोरेया का नाम शहीद अभिषेक कुमार साहू के नाम करने सहित अन्य मांगों को रखा. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ मौके पर मांडर के पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र महतो, सतीश साहू अजय तिवारी, संजीव तिवारी, अरविंद सिंह और मनोज गुप्ता सहित भाजपा के कई लोग मौजूद थे.
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया