झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

नीट 2020

नीट 2020 रिजल्ट

शीघ्र घोषित होगा नीट 2020 का रिजल्ट

एम्स (AIIMS), जिपमर (JIPMER) समेत देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एबीबीएस (MBBS) व बीडीएस (BDS) कोर्सेस में प्रवेश के लिए नीट 2020 (NEET) का आयोजन 13 सितंबर 2020 को किया गया था। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के अनुसार, परीक्षा में करीब 13 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे। अब इन लाखों उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार है।

लेकिन इस बार रिजल्ट से पहले एनटीए नीट अभ्यर्थियों को कई सुविधाएं दे रहा है। अब तक प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के बाद उस पर आपत्ति मंगाई जा चुकी है। परीक्षा के बाद स्टूडेंट्स को फिर से एप्लीकेशन फॉर्म में जरूरी जानकारियां सुधारने का दूसरा मौका मिल चुका है। अब एनटीए ने नीट के ओएमआर शीट्स और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स जारी कर उन पर भी आपत्तियां मंगाई हैं।

स्टूडेंट्स नीट की वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर अपने कैंडिडेट लॉग-इन के जरिए एनटीए द्वारा जारी नीट 2020 के उनके ओएमआर शीट व रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स देख सकते हैं। अगर आपको इसमें कोई गलती नजर आती है, तो आप इसे लॉग-इन से ही ऑनलाइन चैलेंज कर सकते हैं।

गुलशन झा संस्थापक कर्रिएर मिडीया
गुलशन झा
संस्थापक कर्रिएर मिडीया

कर्रिएर मिडीया के संस्थापक श्री गुलशन झा ने कहा की कोरोना वायरस महामारी पहले से ही शैक्षणिक कैलेंडर पर विनाशकारी प्रभाव डाल रही है। रिजल्ट में देरी से काउंसलिंग, प्रवेश और अंत में सेमेस्टर शुरू होने में देरी होगी।