झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सहायक पुलिस कर्मियों ने राज्य सरकार द्वारा सेवा अवधि विस्तार देने का लिए गए निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के प्रति जताया आभार किया जोरदार स्वागत और अभिनंदन

सहायक पुलिस कर्मियों ने राज्य सरकार द्वारा सेवा अवधि विस्तार देने का लिए गए निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के प्रति जताया आभार किया जोरदार स्वागत और अभिनंदन

राज्य की विधि व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आपको सरकार की व्यवस्था से जोड़ा गया है आपकी बहाली सीमित समय के लिए हुई थी आपके लिए बनी भर्ती नियमावली के अनुसार आपकी सेवा अवधि समाप्त हो रही है। ऐसे में अपने भविष्य को लेकर आपकी चिंता लाजिमी है ऐसे में सरकार ने एक साल का अवधि विस्तार देकर आपको तत्काल राहत देने का काम किया है । लेकिन आने वाले समय में आपकी सेवा अवधि को विस्तार देने की जरूरत नहीं पड़े । आपके लिए क्या बेहतर हो सकता है इस दिशा में सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। मैं आशान्वित हूं कि आपका भविष्य बेहतर होगा। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज सहायक पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए यह बातें कही। इस अवसर पर सहायक पुलिसकर्मियों ने राज्य सरकार द्वारा सेवा अवधि विस्तार दिए जाने के लिए गए निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया और उनका जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में हजारों अनुबंध कर्मी और सीमित समय के लिए नियुक्त कर्मी अपनी सेवा देते आ रहे हैं । इन सभी की चिंता राज्य सरकार को है ।आपकी सेवा को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है ।आपका भविष्य कैसे सुरक्षित रहे। इस विषय पर सरकार लगातार मंथन कर रही है । इस बाबत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है कि आपकी नियुक्ति/भर्ती और सेवा शर्त नियमावली के सिलसिले में सुझाव दें , ताकि सरकार आने वाले दिनों में ठोस निर्णय ले सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर नौजवान को रोजगार की उम्मीद होती है। सरकार भी आपके बेहतर भविष्य को लेकर गंभीर है। आपको रोजगार से जोड़ने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं नौजवानों का भविष्य बेहतर हो आने वाले दिनों में वे लगातार आगे बढ़ें। इसी सोच के साथ सरकार कार्य कर रही है। इस अवसर पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री श्री मिथिलेश ठाकुर भी मौजूद थे
*=============================*प्रखण्ड सभागार में जनता दरबार के साथ पोषण माह 2022 कार्यशाला का आयोजन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चाकुलिया देवलाल उरांव बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी, चाकुलिया जयवन्ती देवगम की अध्यक्षता में विभिन्न पंचायतों के जन प्रतिनिधियों मुखिया, पंचायत समिति सदस्य वार्ड सदस्य, के लिए आयोजित की गई। इस कार्यशाला में 01.09.2022 से 30.09.2022 तक चल रहे पोषण माह की जानकारी दी गई। इस वर्ष पोषण माह का थीम महिला एवं स्वास्थ्य, बच्चा एवं शिक्षा : पोषण भी पढ़ाई भी, लैंगिक संवेदनशीलता के साथ जल संरक्षण एवं प्रबंधन तथा आदिवासी क्षेत्र में महिला एवं बच्चों के लिए पारंपरिक खान-पान के बारे में बताया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी जनप्रतिनिधि को पंचायत स्तर पर सही पोषण के प्रति जागरूकता लाने के लिए जन भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया । पोषण वाटिका लगाने के लिए भी प्रेरित किया गया बाल विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी द्वारा स्थानीय उपलब्ध साग-सब्जी का सेवन करने तथा ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पौस्टिक आहार का सेवन करने के लिए कहा गया आज जनता दरबार में कुल 05 आवेदन प्राप्त हुए एवं 05 आवेदन निष्पादित हुए। कार्यशाला में सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, प्रखण्ड आपूर्ती पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिकाएँ,जेएसएलपीएस सदस्य, महिला प्रसार पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे
*=============================*