झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शौर्य दिवस पर सनातन उत्सव ने की हनुमान आरती के साथ में जलाए 5100 मिट्टी के दिए

शौर्य दिवस पर सनातन उत्सव ने की हनुमान आरती के साथ में जलाए 5100 मिट्टी के दिए

जमशेदपुर- आज सनातन उत्सव समिति द्वारा शौर्य दिवस पर साकची स्थित श्री श्री हनुमान मंदिर में विशेष आरती का आयोजन किया गया साथ ही 5100 दिए जलाकर साथ ही 51 किलो लड्डू वितरण कर खुशियां मनाई और प्रभु श्रीराम के प्रति समर्पित किया गया उक्त अवसर पर आरती में शामिल हुए भाजपा नेता दिनेश कुमार ने कहा की जिस भव्यता के साथ अयोध्या में प्रभु श्रीराम जी विराजमान हुए वैसे ही इस मंदिर में श्री हनुमान जी विराजमान होंगे और इस पुनीत कार्य में सनातन उत्सव समिति के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं
उक्त अवसर पर चिंटू सिंह ने भी इस शौर्य दिवस को सादगी के साथ एक ऐतिहासिक पर्व के रूप में मनाने का निर्णय लिया है और सभी से ईश्वरीय कार्य में बाधक बनने के बजाय एक दूसरे का सहयोग करने का संकल्प लेने की आवश्यकता है तभी सनातनी एकजुट हो सकते है और इसकी शुरुआत आज से करने की जरूरत है ।
मंगल आरती में मुख्य रूप से अमरजीत सिंह राजा, कमलेश साहू, सोनू ठाकुर, सोनू सिंह, सुरेंद्र शर्मा, छककन चौधरी, निशांत सिंह, वीर सिंह, कन्हैया सिंह, राहुल दुर्गे, ललित राव, हरीश राय, कुलदीप सिंह अमृत सिंह, मनप्रीत सिंह, अमन सिंह, चुनमुन सिंह,दीपक शुक्ला, प्रतीक दिनकर, शंटू कुमार, सागर शर्मा, अमनदीप सिंह, लख्खी सिंह, समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे