शैतानी ताकत का प्रभाव बताकर जंजीरों में बंधी लड़की को तीस दिनों बाद पुलिस और विहिप के लोगों ने बिष्टुपुर कर्बला से मुक्त कराया
जमशेदपुर : परसुडीह मकदमपुर की एक लड़की अचानक पागलों जैसी हरकत करने लगी. प्रीति कुमारी नाम की इस लड़की ने अपना माता-पिता से झगड़ना शुरु किया और अपने माता, पिता, भाई के साथ मारपीट करने लगी. परिजनों को लगा की अचानक उसमें काफी ताकत आ गयी है. उसके परिवार वाले अंधविश्वासी लोगों ने समझा कि उस पर किसी बाहरी शक्ति का प्रभाव है. उसके पिता संजय प्रसाद भूत प्रेत उतारने के लिए उसे बिष्टुपुर स्थित हुसैनी कर्बला में ले गए. वहां के मोहम्मद रकीब नामक व्यक्ति ने संजय प्रसाद के अंधविश्वास को यह कहकर बढ़ा दिया कि लड़की में शैतान का वास है. जिसके कारण वह अपने माता, पिता और भाई को कभी भी मारपीट सकती है. मोहम्मद रकीब ने उसे ठीक करने का दावा किया और लड़की का इलाज कर्बला में रखकर करने का सुझाव दिया. लड़की प्रीति कुमारी ने इसका विरोध किया तो उसके पैर में लोहे की बेड़ी लगा दी गयी जंजीर से जकड़ कर एक खंभे में बांध दिया गया. इसी हालत में प्रीति कुमारी को तीस दिनों से कर्बला में रखा गया था. यहां उसे कभी पागल तो कभी भूतनी कहा जाता था.
जैसा की लड़की ने मुक्त कराये जाने के बाद दिये अपने बयान में बताया कि मोहम्मद रकीब उसके साथ मारपीट करता था तथा उसका शारीरिक शोषण भी करता था. इसके पहले आज सुबह गुप्त सूचना के आधार पर बिष्टुपुर पुलिस और विश्व हिंदू परिषद के अरुण कुमार सिंह अपने 10-12 साथियों के साथ हुसैनी कर्बला पहुंचे. वे लोग जंजीरों से जकड़ी लड़की को देखकर हैरान रह गए. प्रीति कुमारी से बातचीत करने पर साफ जाहिर हुआ कि वह पागल नहीं है. उसने अपने पिता का नाम बताने से पहले श्री लगाया. उसने बताया कि वह तीस दिनों से यहां रात दिन की बंदी बनी हुई है. उसका खाना उसके घर से आता है. कर्बला में उसे पानी में कुछ मिलाकर पिला दिया जाता है. उसके बाद उसे कुछ याद नहीं रहता कि कब उसका शारीरिक शोषण हो रहा है या और कुछ हो रहा है. उसने रकीब पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया. पुलिस ने आज प्रीति कुमारी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. लड़की की बहन के बयान पर बिष्टुपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है. बातचीत के दौरान लड़की की बहन भी अंधविश्वास के प्रभाव में दिखी और कहा कि उसकी बहन प्रीति कुमारी प्रेत का साया है. उसकी दिमागी हालत बिगड़ जाती है.
सम्बंधित समाचार
मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर की नई कार्यकारिणी वर्ष 2024- 2026 द्विवार्षिक चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष शिशिर कुमार झा चतुष्कोणीय मुकाबला में साकची क्षेत्र में माला चौधरी ने पचास मतों के अंतर से वर्तमान अध्यक्ष शिशिर कुमार झा को पराजित किया
विश्व आदिवासी दिवस पर विधायक संजीव सरदार ने बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधि को तोहफा भेंट किए
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर कुणाल षाड़ंगी ने दिया बहनों को सेनेटरी पेड वेंडिंग मशीन का तोहफा