झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शादी से लौट रहा वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एक ही परिवार के दो युवकों की मौत

शादी से लौट रहा वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एक ही परिवार के दो युवकों की मौत

लातेहार में सड़क दुर्घटना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को वैवाहिक कार्यक्रम से वापस लौट रहा बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक ही परिवार के दो युवकों की मौत हो गई. वहीं अन्य चार गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के बाद परिजनों के चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया.

लातेहार: जिले में लगातार सड़क दुर्घटना के मामले सामने आ रहे है. मंगलवार को भी सदर थाना क्षेत्र के होटवाग गांव के पास भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों में अनुज चौधरी और आदित्य चौधरी शामिल हैं. दोनों गढ़वा जिले के सोनपुरवा गांव के रहने वाले थे. दोनों एक ही परिवार के सदस्य हैं.
दरअसल, सभी लोग मंगलवार को बोलेरो पर सवार होकर बोकारो से रांची होकर अपने गांव की ओर जा रहे थे. इसी बीच सदर थाना क्षेत्र के होटबाग गांव के पास सड़क के किनारे खड़ी एक ट्रक से बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर टकरा गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. वहीं, उस पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाई और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी.
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने एंबुलेंस के जरिए सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घायलों में विजेंद्र चौधरी, राजकुमार चौधरी और हरेंद्र चौधरी शामिल हैं. वहीं वाहन का ड्राइवर समीर कुमार भी घायल हुआ है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में ही किया गया.
बताया जा रहा है कि सभी लोग एक वैवाहिक कार्यक्रम को लेकर बोकारो गए थे. कार्यक्रम के समापन के बाद सभी लोग वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी बीच रांची डाल्टेनगंज मुख्य मार्ग पर स्थित सदर थाना क्षेत्र के होटवाग गांव के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर एक ट्रक से जा टकराई. बताया जा रहा है कि ट्रक सड़क के किनारे खड़ी थी
घटना के बाद पुलिस ने मृतक और घायलों के परिजनों को इस घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन और परिचित सदर अस्पताल पहुंचे. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि दोनों मृतक अविवाहित थे. अनुज चौधरी की उम्र 22 वर्ष और आदित्य की उम्र 16 वर्ष बताई जा रही है. घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सदर अस्पताल के प्रांगण में चित्कार मारकर रोते मृतक के परिजनों को देखकर अन्य लोगों के आंखों में भी आंसू आ गए.