झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सेंसेक्स में तेजी से हुई हफ्ते की शुरुआत, 131 अंक बढ़कर खुला

*राज्य में चलेंगे कन्या भ्रूण हत्या और लिंग जांच रोकथाम हेतु विशेष अभियान – स्वस्थ मंत्री, बन्ना गुप्ता*

*टीएमएच के सीनियर डॉक्टर साइबर ठगों की चपेट में, 1.12 लाख की ठगी*

*सेंसेक्स में तेजी से हुई हफ्ते की शुरुआत, 131 अंक बढ़कर खुला*

*आज शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 131.33 अंक की तेजी के साथ 52268.51 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 51.80 अंक की तेजी के साथ 15722.10 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,696 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,335 शेयर तेजी के साथ और 267 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 94 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।*

*निफ्टी के टॉप गेनर*

टाटा मोटर्स का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 343.00 रुपये के स्तर पर खुला।

कोल इंडिया का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 156.40 रुपये के स्तर पर खुला।

ग्रेसिम का शेयर करीब 17 रुपये की तेजी के साथ 1,520.45 रुपये के स्तर पर खुला।

टाटा स्टील का शेयर करीब 14 रुपये की तेजी के साथ 1,134.65 रुपये के स्तर पर खुला।

आईटीसी का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 211.00 रुपये के स्तर पर खुला।

*निफ्टी के टॉप लूजर*

बजाज फिनांस का शेयर करीब 200 रुपये की गिरावट के साथ 5,793.50 रुपये के स्तर पर खुला।

बजाज फिनसर्व का शेयर करीब 304 रुपये की गिरावट के साथ 11,851.55 रुपये के स्तर पर खुला।

एचडीएफसी का शेयर करीब 12 रुपये की गिरावट के साथ 2,606.70 रुपये के स्तर पर खुला।

एशियन पेंट्स का शेयर करीब 14 रुपये की गिरावट के साथ 2,910.85 रुपये के स्तर पर खुला।

एचडीएफसी लाइफ का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 678.65 रुपये के स्तर पर खुला।