

रांची के लोधमा सैनपारा टोंगरी जंगल में 13 अगस्त को पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया था. पुलिस ने इस मामले में सेना के जवान को गिरफ्तार किया है.


रांची: जिले के लापुंग थाना इलाके के लोधमा सैनपारा टोंगरी जंगल में 13 अगस्त को पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया था. जिसकी हत्या पत्थर से कूचकर की गई थी. पुलिस ने इस मामले में सेना के जवान को गिरफ्तार किया है.
मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मामला लापुंग थाना इलाके का है. जहां युवती के शव बरामद होने के बाद पुलिस ने अपने तहकीकात में गांव वाले से जानकारी ली. इस दौरान यह पता चला कि सेना के जवान का प्रेम प्रसंग बहुत दिनों से चला आ रहा है.
जिसके बाद पुलिस ने इसकी जांच की और सेना के जवान परदेसिया उरांव से कड़ाई से पूछताछ की. तब उसने बताया शादी के अधिक दबाव के कारण बुधनी उरांव की हत्या पत्थर से कूचकर की. शव को छुपाने की नियत से उसके ऊपर पत्थर डाल दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर टूटा हुआ मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.





सम्बंधित समाचार
नशा मुक्त मानगो के लिए भाजपा नेता विकास सिंह मिले वरीय पुलिस अधीक्षक से
श्रावण माह के तीसरी सोमवारी के जलाभिषेक यात्रा की सफलता को लेकर सूर्य मंदिर समिति ने की तैयारियों की समीक्षा बैठक
पूर्वी सिंहभूम जिले के सात ज्वलंत और लंबित समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से की मुलाकात