झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सीएम हेमंत सोरेन से साढ़े नौ घंटे तक पूछताछ, ईडी ने पूछे पैंतीस सवाल पत्नी कल्पना सोरेन पहुंची थी लेने

सीएम हेमंत सोरेन से साढ़े नौ घंटे तक पूछताछ, ईडी ने पूछे पैंतीस सवाल पत्नी कल्पना सोरेन पहुंची थी लेने

एक हजार करोड़ के अवैध खनन के मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ की साढे नौ घंटे से अधिक तक उनसे पूछताछ हुई, जिसके बाद अपनी पत्नी के साथ सीएम ईडी दफ्तर से बाहर आए
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से एक। हजार करोड़ के अवैध खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को लंबी पूछताछ की. दिन के बारह बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ शुरू हुई जो रात के 9.40 बजे तक चली. वहीं रात के करीब 8.48 मिनट पर सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन भी ईडी दफ्तर पहुंची. लगभग एक घंटा ईडी दफ्तर में रहने के बाद पत्नी कल्पना सोरेन के साथ ही सीएम ईडी दफ्तर से बाहर निकले
सीएम आवास पर मौजूद झारखण्ड वाणी के संवाददाता को सूत्रों ने बताया कि ईडी ऑफिस से लौटने पर मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों और विधायकों को बताया कि ईडी ने उनसे 35 सवाल पूछे हैं. सीएम ने विधायकों को यह भी बताया कि उन्होंने ईडी के अधिकारियों से कहा कि आपके तरफ से भी पारदर्शिता दिखनी चाहिए
जानकारी के अनुसार सीएम हेमंत सोरेन के ईडी के जोनल कार्यालय पहुंचने के बाद ईडी ने उनके विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से उनके कारोबारी संबंधों को लेकर पूछताछ शुरू की गई. मुख्यमंत्री से पूछा गया कि पंकज मिश्रा के अवैध खनन में संलिप्तता के विषय में उन्हें जानकारी थी या नहीं, अगर उन्हें जानकारी थी तो उन्होंने इस संबंध में क्या कार्रवाई की? मुख्यमंत्री के पास खान विभाग का भी प्रभार हैं, उनसे अवैध खनन को लेकर हुई कार्रवाई के संबंध में भी ईडी ने जाना. वहीं सीएम की संपत्ति के पहलूओं पर भी उनसे पूछताछ की गई.
जानकारी के मुताबिक ईडी ऑफिस पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पक्ष के तौर पर तीन पन्नों का एक पत्र सहायक निदेशक देवव्रत झा के नाम सौंपा था. हालांकि पत्र में मुख्यमंत्री के द्वारा एक हजार करोड़ के अवैध खनन को लेकर जो दलील दी गई थी, उसे ईडी ने खारिज कर दिया है. ईडी सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में अवैध खनन के जरिए एक हजार करोड़ के रॉयल्टी की चोरी की बात लिखी है, जबकि यह एक हजार करोड़ के रॉयल्टी की चोरी की नहीं, बल्कि एक हजार करोड़ के अवैध खनन का मामला है. ईडी सूत्रों के मुताबिक, साहिबगंज में ईडी की टीम ने मई महीने से लेकर अब तक लगातार जांच की है. जांच में आए तथ्यों के आधार पर ईडी ने यह पाया है कि एक हजार करोड़ का अवैध खनन साहिबगंज जिले में हुआ है.