

सीएम हेमंत सोरेन से मांडर विधायक बंधु तिर्की ने मुलाकात की. बता दें कि इस दौरान बंधु तिर्की ने सीएम से संपूर्ण लॉकडाउन का आग्रह किया है.
रांची: झारखंड राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए मांडर विधायक बंधु तिर्की ने गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इस दौरान बंधु तिर्की ने संपूर्ण लॉकडाउन का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस मामले पर गंभीर हैं और उम्मीद जताई है कि जल्द राज्य में लॉकडाउन किया जाएगा
विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि इसके साथ ही आदिवासियों की जमीन से संबंधित मामले को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि ऐसे मामलों के निपटारे के लिए एक सेल का गठन किया जाए. ताकि जो आदिवासी परिवार जमीन संबंधी मामलों से परेशान हैं, वह उस सेल को इसकी जानकारी दे सके और उनके समस्या का समाधान हो सके. इसको लेकर के भी उन्होंने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री इस पर जरूर कुछ करेंगे.
वहीं, कांग्रेस विधायकों के दिल्ली जाकर आलाकमान से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात को लेकर कोई अर्थ नहीं निकाला, जाना चाहिए. पार्टी के अंदर किसी तरह की नाराजगी की कोई बात नहीं है.





सम्बंधित समाचार
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त