झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सीएम हेमंत ने युवाओं से मांगा सुझाव, कहा- कोरोना संक्रमण के बीच जेईई-एनईईटी की परीक्षा पर दें राय

रांची में जेईई और एनईईटी की परीक्षा को लेकर देश में पक्ष विपक्ष आमने सामने आ गया है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने छात्रों के स्वास्थ्य के मद्देनजर देश के युवा खासकर चिकित्सक और इंजीनियर से आयोजित होने वाले परीक्षा के संदर्भ में सुझाव मांगा है.

रांचीः जेईई और एनईईटी की परीक्षा को लेकर देश में पक्ष विपक्ष आमने सामने आ गया है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने छात्रों के स्वास्थ्य के मद्देनजर देश के युवा खासकर चिकित्सक और इंजीनियर से आयोजित होने वाले परीक्षा के संदर्भ में सुझाव मांगा है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में प्रतिदिन रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हो रही है. यह संख्या 78 हजार पहुंच चुकी है. ऐसे में संक्रमण काल में सितंबर में आयोजित होने वाली जेईई और एनईईटी की परीक्षा लाखों बच्चों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है. इस बात का ध्यान केंद्रीय शिक्षा मंत्री को रखना चाहिए. इसको लेकर उन्होंने युवाओं से सुझाव मांगा है. बता दें कि इन परीक्षाओं को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर सुझाव मांगा था. जिसमें सभी ने परीक्षा को स्थगित करने की बात कही थी. जिसके बाद देश की विपक्षी दल ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा भी खोल दिया है.