झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सीआरपीएफ और नक्सलियों में मुठभेड़, एके-47 समेत कई हथियार बरामद

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से नक्सलियों के खात्मे को लेकर क्षेत्र में जिला पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है. इसी क्रम में शनिवार की सुबह सीआरपीएफ जवानों और पीएलएफआई के बीच पोड़ाहाट जंगल में गुदड़ी के जोमतोई की पहाड़ी पर मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोलियां चली. पुलिस को भारी पड़ता देख पीएलएफआई नक्सली जंगल का सहारा लेते हुए भाग खड़े हुए.
एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि चक्रधरपुर अनुमंडल क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित पोड़ाहाट जगंल के गुदड़ी प्रखंड के जोमतोई गांव में जिला पुलिस सीआरपीएफ और कोबरा 209 बटालियन के जवानों के साथ प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के साथ मुठभेड़ हुई. जिसमें दोनों ओर से सैकड़ों राउंड फायरिंग हुई. मुठभेड़ में पुलिस बल को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे
मुठभेड़ के बाद पुलिस के सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों का एक ऑटोमेटिक एके- 47 रायफल, मैगजीन, 12 मोबाइल और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई है. उन्होंने बताया कि इस पूरे अभियान के दौरान आईजी अभियान रांची का मार्गदर्शन मिलता रहा. एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि जो संगठन जनता की सुरक्षा और सरकार के विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करेगा उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. अब तक जिला पुलिस और नक्सलियों के साथ चौदहवां मुठभेड़ था
बता दें कि पोड़ाहाट के नक्सल प्रभावित गुदड़ी क्षेत्र में पीएलएएफआई के शनिचर सोरेन का दस्ता सक्रिय है. जिसमें अंदाजा लगाया जा रहा है कि जोमतोई गांव में शनिचर ही अपने दस्ते के साथ ठहरा हुआ था.