झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सावधान: सोनारी में बच्चों को पढ़ा रहे ट्यूशन टीचर को नोटिस

जमशेदपुर: सोनारी में एक घर में जांच की गई तो वहां 11 बच्चों को दो कमरों में ट्यूशन पढ़ाया जा रहा था। बच्चों को वहां से निकालकर ट्यूशन पढ़ाने वाले व्यक्ति को भी नोटिस दिया गया है। इसके अलावा होम क्वारेंटाइन 15 लोगों की जांच की गई। परंतु सभी घर में रहकर होम क्वारेंटाइन के नियमों का पालन करते मिले। दूसरी ओर, इंसिडेंट कमांडर द्वारा अपने पोषक क्षेत्र में आम लोगों एवं दुकानदारों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया गया। उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर सभी इंसिडेंट कमांडरों के द्वारा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, हाट बाजारों में प्रतिदिन जांच अभियान चलाया जा रहा है। कार्यपालक दण्डाधिकारी सह इंसिडेंट कमांडर मनमोहन प्रसाद द्वारा गुरुवार को आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड में जांच अभियान चलाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन एवं मास्क का प्रयोग नही करने पर 5 दुकानदारों को नोटिस निर्गत करते हुए स्पष्टीकरण किया गया।