झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सार्वजनिक स्थल पर छठ पूजा नहीं मनाने का सरकार का फैसला, घर में मनाए छठ महापर्व: बन्ना गुप्ता

सरायकेला में स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से सुरक्षित रहकर छठ महापर्व मनाने की अपील की है. कोरोना देखते हुए राज्य सरकार ने सार्वजनिक स्थान पर छठ पर्व नहीं मनाए जाने का निर्णय लिया है.इसी सिलसिले में स्वास्थ्य मंत्री ने यह अपील की है.
सरायकेला: वैश्विक महामारी कोरोना काल में लोग अपने-अपने घरों में ही लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को मनाएं. आपत्ति की इस घड़ी में राज्यवासियों के सुरक्षा की पहली जिम्मेदारी राज्य सरकार की है. लिहाजा सार्वजनिक स्थान पर छठ महापर्व नहीं मनाए जाने का निर्णय सरकार ने लिया है. यह बातें झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरायकेला जिला के आदित्यपुर में कही. राज्य के स्वास्थ्य और आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता आदित्यपुर विकास समिति के तत्वाधान में आयोजित छठ महापर्व को लेकर चूल्हा वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे लेकिन राज्य सरकार की ओर से छठ पूजा के मद्देनजर गाइडलाइन जारी किए जाने का ख्याल रखते हुए मंत्री ने यहां छठ व्रत धारियों के बीच मिट्टी के चूल्हे का वितरण नहीं किया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए उन्हें सुरक्षित पर्व मनाने की अपील की.
इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है और हाल के दिनों में देश के कई एक राज्यों में कोरोना ने तीसरे स्टेज पर दस्तक दी है, लिहाजा जब झारखंड का रिकवरी रेट 97% है तो ऐसे में सरकार को कठोर निर्णय केवल मजबूरी वश लेने पड़े हैं. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि वे राज्य वासियों से अपील करते हैं कि अपने घरों में ही सामाजिक दूरी नियम के तहत महा पर्व मनाएं और भगवान भास्कर से यह प्रार्थना करें कि जल्द से जल्द कोरोना संकट टले.
इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है और हाल के दिनों में देश के कई एक राज्यों में कोरोना ने तीसरे स्टेज पर दस्तक दी है, लिहाजा जब झारखंड का रिकवरी रेट 97% है तो ऐसे में सरकार को कठोर निर्णय केवल मजबूरी वश लेने पड़े हैं. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि वे राज्य वासियों से अपील करते हैं कि अपने घरों में ही सामाजिक दूरी नियम के तहत महा पर्व मनाएं और भगवान भास्कर से यह प्रार्थना करें कि जल्द से जल्द कोरोना संकट टले.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना रिकवरी रेट झारखंड में अन्य राज्यों की तुलना में लगातार बेहतर हो रहा है. राज्य सरकार के प्रयास का नतीजा है कि फिलहाल झारखंड में मात्र 4 हजार से भी कम सक्रिय मामले मौजूद हैं, जो आने वाले समय में जल्द कोरोना से जीत जाएंगे. मंत्री ने कहा कि ठंड के मौसम में कोरोना दोबारा दस्तक दे इससे पूर्व ही स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर रखी है