जमशेदपुर – आज सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा जमशेदपुर के द्वारा एग्रिको शिव मंदिर में अचला सप्तमी पूजा का आयोजन किया गया इस अवसर पर पंडित दिनेश पाण्डेय के द्वारा विधि विधान के द्वारा भगवान भास्कर का पूजन किया गया। मान्यता है कि इस दिन भगवान सूर्य का जन्म हुआ था इसलिए इसे सूर्य जयंती के नाम से भी मनाया जाता है। इस दिन सूर्य देव की पूजा का विशेष महत्व है।
इस कार्यकम को संबोधित करते हुए महासभा के संरक्षक चंद्रशेखर मिश्रा ने समाज में सभी की सहभागिता पर जोर दिया एवं सिदगोड़ा स्थित भास्कर भवन में सूर्य मंदिर स्थापित करने के लिए समाज को आगे आने का आहवान किया। इस अवसर पर समाज के बालक अनुपम मिश्र को एमबीबीएस में चयनित एवं वैस्नवी पाठक को इंटर में टॉपर होने पर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉक्टर अरविंद कुमार के द्वारा कैंप लगा कर समाज के लोगो की स्वास्थ जांच की गई।
इस अवसर पर महासभा के संरक्षक चन्द्रशेखर मिश्रा, संजय मिश्रा, अध्यक्ष महेशानंद पांडे,सचिव रविन्द्र मिश्रा,आनंद मिश्र,बिमल मिश्रा,पियूष मिश्रा, जितेंद्र पाठक,सुनील मिश्रा, आशुतोष पाठक,निर्मल मिश्र,संजीव पाठक रंजीत मिश्रा,सतीश कुमार भास्कर,राकेश मिश्रा,निर्मल मिश्रा,सुशील मिश्रा समेत समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सम्बंधित समाचार
18 एवं 19 मार्च को एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में होगा भव्य मिथिला महोत्सव का आयोजन
जुगसलाई फाटक के समीप जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी संगीता कुमारी के नेतृत्व में यातायात जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया
बलवंत सिंह शेरों का खुशीपुर को समर्थन सहयोगियों एवं संगत की भावना के मद्देनजर फैसला लिया : शेरों गुरु घर की मर्यादा एवं संगत की भावना का पूरा सम्मान होगा: खुशीपुर