संविधान निर्माता बाबा भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता अनुसूचित जाति मोर्चा जमशेदपुर महानगर द्वारा बढ़ती ठंड के मद्देनजर कैरेज कॉलोनी स्थित हरिजन बस्ती में 500 जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा बाबा साहेब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इसके बाद जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया, ताकि वे ठंड से अपना बचाव कर सकें। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष विमल बैठा ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य सुदीप्त दे राणा, कुलवंत सिंह बंटी, अमरजीत सिंह राजा, चंचल भाटिया, इंदरजीत सिंह, पूर्णेन्दु पात्र, अजीत कालिंदी, अजय पंचम, अरविंद सिंह, संजय रजक, ओम प्रकाश रजक, मधु मुखी, संजय राज, संजय पांडे, हीरालाल रजक आदि उपस्थित थे।
सम्बंधित समाचार
स्वर्गीय पं नोखे मिश्र की 58 वां पुण्य तिथि पर जरुरत मंदों के बीच भोजन सामग्री पैकेट वितरित किया गया
किताब होता है मनुष्य का सच्चा दोस्त, लाइब्रेरी में जरूर बिताएं समय : रवि शंकर शुक्ला आइएएस
इक्कीस (21) लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन के लिए प्रचार रथ को किया गया रवाना