जमशेदपुर : लौहनगरी जमशेदपुर के युवाओं द्वारा संचालित सामाजिक संस्था कोशिश ‘एक मुस्कान लाने की’ के द्वारा जमशेदपुर स्थित ब्लड बैंक में स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पुण्य स्मृति में एक दिवसीय महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 9 बजे से सांय 4 बजे तक चले रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, शिविर के समाप्ति पर कुल 154 यूनिट रक्त संग्रह किए गए।कोरोना काल को देखते हुए संस्था ने सोशल डिस्टेंसिग का खास ध्यान रखा। वहीं, रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संस्था ने सभी रक्तवीरों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया। वहीं, आये हुए अतिथियों को तुलसी का पौधा भेंट किया गया।
इस दौरान उपस्थित संरक्षक दिनेश कुमार ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है और युवाओं में रक्तदान के प्रति बढ़ी जागरूकता के परिणामस्वरूप कोरोना काल में भी शिविर में युवाओं की खास भागीदारी रही है।
वहीं, संरक्षक शिवशंकर सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा तीसरा रक्तदान शिविर कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ब्लड बैंक में आयोजित किया गया। संस्था द्वारा लॉक डाउन अवधि के दौरान जरूरतमंदों तक निरंतर सेवा पहुंचायी गयी। संस्था के सदस्य सामाजिक दायित्व को पूर्ण करने हेतु प्रतिबद्ध है।
शिविर में मुख्य रूप से दिनेश कुमार, शिवशंकर सिंह, मिथिलेश सिंह यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव, भाजपा गोलमुरी अध्यक्ष प्रोबिर चटर्जी राणा, भाजयुमो महानगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा, कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खां, रबिन्द्र झा, अजय सिंह, राजेश सिंह बम, जनसेवक समिति के चंद्रशेखर सिंह, संस्था के राजेश कुमार, राकेश गिरी, प्रेम झा, पप्पू कुमार, हन्नी परिहार, कुमार गौतम, नवजोत सिंह सोहल, बंटी सिंह, रोहित सिंह, शैलेंद्र प्रसाद, संजू सिंह, शेखर, पियूष इशु, राणा प्रताप, मोहम्मद परवेज़, बिनोद झा, कुमार विवेक, अविनाश मिश्रा, अखिलेश तिवारी, अनिल कुमार, सुमित सिंह, अमित वर्मा, राकेश राव, रमन, तुषार सिंह समेत अन्य सदस्य उपथित थे।
सम्बंधित समाचार
पार्थिव शिवलिंगों का हुआ विसर्जन जमशेदपुर मिथिला समाज द्वारा आयोजित 21 लाख शिवोत्सव का भव्य समापन
झारखंड में बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अखिलेश यादव पर ऑनलाइन एफआईआर दर्ज
सिविल डिफेंस नागरिक सुरक्षा के द्वारा पृथ्वी पर्यावरण उद्यान मानगो जमशेदपुर में पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु स्वर्गीय सैनिक यशवंत सिंह की चौबीसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर पौधा वितरण किया गया