धनबाद से बीजेपी के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने बुधवार को लोकसभा में मानसून सत्र के आखिरी दिन अपने क्षेत्र से जुड़ी कई समस्याओं को उठाया. सांसद पीएन सिंह ने सेल के कर्मचारियों के पे रिविजन की समस्याओं को भी दूर करने की बात
कही. इसके साथ की कहा कि पिछले दो सालों में सेल मुनाफे में चल रहा है उसके बावजूद उनका पे रिविजन का मामला अटका हुआ है.
नई दिल्ली: धनबाद से बीजेपी के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने बुधवार को लोकसभा में मानसून सत्र के आखिरी दिन अपने क्षेत्र से जुड़ी कई समस्याओं को उठाया. उन्होंने सेल के स्टील प्लांट और कोलियरियों में मौजूद समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनके निराकरण की बात कही.
सांसद पी एन सिंह ने सेल के कर्मचारियों के पे रिविजन की समस्याओं को दूर करने की बात कही. इसके साथ की कहा कि पिछले दो सालों में सेल मुनाफे में चल रहा है उसके बावजूद उनका पे रिविजन का मामला अटका हुआ है. जिससे वहां के कर्मचारियों में निराशा की भावना है. उन्होंने आगे कहा कि वे सरकार और मंत्रालय से जल्द से जल्द मामले का निपटारा करने की बात कही.
इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की तरफ से सांसद को अपनी बात रखने के लिए आमंत्रित करने पर सांसद पीएन सिंह ने उनके प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि धनबाद की जनता ने उन्हें बहुत उम्मीद के साथ तीसरी बार सांसद बनाकर भेजा है. अगर वे यहां क्षेत्र की समस्याओं को नहीं उठाते हैं तो वे अपने क्षेत्र में जाकर जनता को क्या मुहं दिखाएंगे.
सम्बंधित समाचार
चंम्पाई सोरेन के बीजेपी में जाने की चर्चा के बीच बोले हेमंत सोरेन, पैसे में होती है बहुत ताकत, उनके घर को तोड़ने की हो रही साजिश
संस्था कोशिश के रक्तदान शिविर में उमड़े शहर के रक्तदाता लोगों में रक्तदान के प्रति दिखा गजब का जज्बा, सातवें महारक्तदान शिविर में रिकॉर्ड 832 यूनिट रक्त संग्रह, संस्था ने शहरवासियों का जताया आभार
हर हर बम बम के जय घोष से आज गूंजेगा कालीमाटी रोड निरंतर 24 वर्षो से शहरवासियों को महादेव के भजनों से जोड़ रहा है हर संघ उत्कृष्ट सेवा के लिए 11 अन्य विभूतियों को भी मिलेगा सम्मान