झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सांसद ने किया पूजा पंडालों का निरीक्षण, कोरोना से मुक्ति दिलाने की मां से मांगी दुआ

पाकुड़ में दुर्गा पूजा के अवसर पर सांसद विजय हांसदा मोटरसाईकिल से दुर्गा मंदिरों और पूजा पंडालों में पहुंचे. इस दौरान सांसद ने पूजा पंडालों का भ्रमण करते हुए पदाधिकारियों को निर्देश दिया.

पाकुड़: जिले में दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. इसी कड़ी में मां दुर्गा से आशीर्वाद लेने सांसद विजय हांसदा मोटरसाईकिल से दुर्गा मंदिरों और पूजा पंडालों में पहुंचे. इस दौरान सांसद ने पूजा पंडालों का भ्रमण किया और प्रतिमा दर्शन कर अपने क्षेत्र के लोगों की तरक्की की कामना की.
जिला मुख्यालय के दर्जनों पूजा स्थलों का भ्रमण कर सांसद ने लोगों को दो गज दूरी मास्क जरूरी का संकल्प दिलाया. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचकर रहना है और पर्व भी मनाना है अपने साथ दूसरों को बचाना है. सांसद ने मां दुर्गा से कोरोना संकट से उबारने की कामना की. पूजा पंडालों में सांसद ने लोगो को पर्व की बधाई दी. वहीं विधि व्यवस्था को लेकर डीसी एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान डीसी कुलदीप चौधरी ने कोविड 19 को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के दौरान डीसी ने पूजा समिति के सदस्यों को सरकार और जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का अनुपालन करने को कहा. उन्होंने समितियों को दिए गए निर्देशों के अनुपालन की भी जानकारी ली. डीसी ने पूजा समिति सदस्यों को प्रतिमा विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से दिए. डीसी ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए पंडाल के अंदर और आसपास साफ सफाई, सेनेटाइजेशन, शारीरिक दूरी, मास्क का उपयोग सुनिश्चित रखने को कहा. उन्होंने स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सभी पूजा पंडाल समितियों को कूड़ा कचरा को एक जगह जमा करने करने के लिए डस्टबिन की समुचित व्यवस्था का भी निर्देश दिया
वहीं मौके पर मौजूद एसपी मणिलाल मंडल ने मौजूद थानेदार और पुलिस पदाधिकारी को सुरक्षा चुस्तदुरुस्त रखने का निर्देश दिया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार गौतम, अंचलाधिकारी आलोक वरण केसरी, बीडीओ सफीक आलम, नगर थाना प्रभारी मौजूद रहे.