झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सांसद ने एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के साथ की बैठक, कालीमंदिर से बालिगुमा तक फ्लाईओवर के लिए प्रस्ताव मांगा

एनएच -33 के निर्माण से जुडे़ मुद्दों को लेकर बुधवार शाम को सांसद विद्युत वरण महतो ने एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कर्नल कपूर के साथ बिष्टुपुर स्थित सांसद कार्यालय में बैठक की. इस दौरान सांसद ने परियोजना निदेशक को कालीमंदिर से बालिगुमा तक फ्लाईओवर का प्रोजेक्ट तैयार करने का आदेश दिया.
जमशेदपुर: एनएच -33 के निर्माण से जुडे़ मुद्दों को लेकर बुधवार शाम को सांसद विद्युत वरण महतो ने एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कर्नल कपूर के साथ बिष्टुपुर स्थित सांसद कार्यालय में बैठक की. इस दौरान कर्नल कपूर ने सांसद महतो को एनएच से जुड़े हुए तमाम पहलुओं की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने अब तक हुए कार्य की प्रगति से उन्हें अवगत कराया. बैठक में कपूर ने कार्य समय से पूरा होने की संभावना जताई.
इस दौरान सांसद महतो ने कर्नल कपूर को जन सुविधाओं से जुड़े पहलुओं खासकर जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति एवं सर्विस लेन पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी. साथ ही कहा कि गत दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से बातचीत की थी. चर्चा के क्रम में कई समस्याओं के समेकित समाधान के लिए पारडीह काली मंदिर से लेकर बालिगुमा तक 7 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बनाए जाने की बात सामने आई. इस पर सांसद ने परियोजना निदेशक को एक प्रारूप तैयार करने को कहा और आश्वासन दिया कि इसे केंद्रीय मंत्री के समक्ष प्रस्तुत करेंगे एवं उनका यह प्रयास होगा यदि इसमें किसी प्रकार की तकनीकी अड़चन नहीं हो तो इसकी स्वीकृति मंत्रालय से कराया जायेगा.