झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

संगठन को सशक्त बनाने की बनी योजना आगामी 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक भाजमो कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे

भाजमो जमशेदपुर महानगर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र का सक्रिय कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन बारीडीह रामार्चा पूजा मैदान में आयोजन हुआ जिला से सैकड़ों की संख्या में भाजमो कार्यकर्ताओं एवं सरयू समर्थकों ने मिलन समारोह में हिस्सा लिया.संगठन को सशक्त बनाने की बनी योजना आगामी 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक भाजमो कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे.

भाजमो जमशेदपुर महानगर पूर्वी विधानसभा के मिलन समारोह का आयोजन बारीडीह रामर्चा पूजा मैदान में आयोजन हुआ. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में पूर्वी सिंहभूम जिला से भाजमो कार्यकर्ताओं एवं सरयू राय समर्थकों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सरयू राय उपस्थित हुए. विधायक सरयू राय ने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा की अल्प सूचना में आयोजित इस कार्यक्रम में अनुमान से अधिक संख्या में कार्यकर्ता आज उपस्थित हुए हैं यह कार्यकर्ताओं की निष्ठा को दर्शाता है. जो हमारे साथ सक्रिय हैं और जो पूर्व में चुनाव के दौरान हमारे साथ सक्रीय थे सभी को एकत्रित करने और तीन वर्ष बीत जाने के उपरांत वर्तमान में संगठन की वास्तविक स्थिति पर समीक्षा करने और संगठन को निचले स्तर तक सशक्त बनाने के लिए आगे की योजना के लिए विचार विमर्श करने के उद्देश्य से यह समारोह का आयोजन किया गया है.
श्री राय ने बताया की चुनाव के दौरान जो भी लोग सक्रिय थे उनमें से हमने चयनित कर जिला अध्यक्ष एवं जिला समिति, मोर्चा अध्यक्ष एवं समीति, मंडल अध्यक्ष एवं समिति का गठन किया. मंडल अंतर्गत मोर्चा की समिति गठित नहीं हो पाई है.
कुछ मंडलों में नीचले स्तर पर क्षेत्रीय समिति का भी गठन किया गया था. लेकिन बूथ समीति का गठन किया जाना बाकी है.
श्री राय ने कहा आगामी 30 नवंबर से लेकर 20 दिसंबर तक लगातार क्षेत्र भ्रमण कर जनता के बीच जाएंगे और अपनी बातों को पम्पलेट और पर्चा वितरित कर जनता के समक्ष रखेंगे और उनकी समस्याओं को जानकर उनके सुझावों को प्राप्त करेंगे इसके उपरांत 23 दिसंबर को चुनाव परिणाम के तीन वर्ष के उपलक्ष्य में किस तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया जाए इस पर भी विचार एक सप्ताह में कर लिया जाएगा.
श्री राय ने कहा की राज्य में नगर पालिका चुनाव की घोषण हो चुकी है. मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद, आदित्यपुर सहित अन्य नगर पालिकाओं में हम अपने समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं का खुलकर समर्थन करेंगे. जमशेदपुर में भी लोगों को तीसरे मत का अधिकार मिले इसके लिए हमलोग आवाज उठाएंगे साथ ही शहरी विकास कैसा होना चाहिए इस बात को पुरे राज्य की जनता के बीच लेकर जाएंगे.
श्री राय ने घोषणा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजमो पूरे दम-खम के साथ मैदान में उतरेगी. जमशेदपुर पूर्वी, पश्चिमी सहित राज्य के कम से कम 20-25 विधानसभा सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे.मंडल अध्यक्षों एवं मोर्चा अध्यक्षों ने संगठानिक स्थिति को समारोह में रखा और गठीत की कमेटियों की जानकारी दी साथ ही संगठन को सुदृढ बनाने के लिए अपनी रणनीति भी साझा की.
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने किया, संचालन पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा ने किया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम नारायण शर्मा, संजीव आचार्या, कुलविंदर सिंह पन्नु, मनोज सिंह उज्जैन, रमेश कुंवर, चंद्रशेखर राव, भास्कर मुखी, वंदना नामता, राजेश कुमार, विकास गुप्ता, धर्मेंद्र प्रसाद, आकाश शाह, अमित शर्मा, प्रकाश कोया, राजेश प्रसाद, सुधीर सिंह, हरेराम सिंह, मिष्टु सोना, काकुली मुखर्जी, अमर चंद्र झा, विजय नारायण सिंह, विनोद यादव, विनोद राय, दुर्गा राव, कैलाश झा, शंकर कर्मकार, जय प्रकाश सिंह, चार्ली लाजरस, वरूण सिंह, महेश तिवारी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रेम सक्सेना, चुन्नु भुमिज, मनोरंजन सिन्हा, विकास रजक, नंदिता गगराई, अभय सिंह, असीम पाठक, अशोक कुमार, पुतुल सिंह, सुनीता सिंह सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे.

भाजमो ने मानगो नगर चुनाव के लिए कमेटी गठित की. कुलविंदर सिंह पन्नु बने कमेटी के संयोजक. विधायक सरयू राय ने कहा क्षेत्र में विकास और नीतिगत बातों को लेकर हम चुनाव में उतरेंगे. भ्रष्टाचार में लिप्त चेहरों को नहीं मिलने देंगे मानगो नगर निगम की कमान

भाजमो मानगो एवं उलीडीह के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक आज विधायक सरयू राय के आवासीय कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से विधायक सरयू राय उपस्थित हुए. विधायक सरयू राय ने कहा की मानगो नगर निगम चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. विधायक ने कहा की मानगो में नगर निगम गठन के लिए हमने कड़ा संघर्ष किया तब जाकर वर्ष 2017 में मानगो नगर निगम का गठन हुआ. अब चुनाव का आगाज हुआ है और हम मानगो को एक बेहतर क्षेत्र बनाने के लिए संकल्पित हैं.मानगो में व्याप्त जन समस्याओं एवं उनके निराकरण के लिए सरकार और अधिकारी क्या कार्य कर रहें है और किस तरह मानगो को बेहतर बनाकर बिष्टुपुर एवं साकची जैसे क्षेत्रों की तुलना में विकसीत किया जा सके. इस दिशा में कदम उठाए जाएं इसके लिए चुनाव में हमारे विचारों को जनता तक ले जाने और योग्य उम्मीदवारों के समर्थन के लिए हमने एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया है.
यह कमेटी मानगो नगर निगम के सभी अहम पहलुओं पर विचार करेगी और नीतिगत निर्णय के आधार पर चुनाव में जनता से संपर्क स्थापित करेगी.
हम यह भी देखेंगे मानगो में जो भी उम्मीदवार मानगो नगर निगम चुनाव में वार्ड एवं नगर निगम में बतौर मेयर एवं डिप्टी मेयर नेतृत्व करें वे सभी साफ छवि के हों और भ्रष्टाचार में लिप्त व्यक्ति को मानगो निगम की कमान नहीं मिले इसके लिए हम व्यापक रूप से जनता के बीच जाकर संपर्क अभियान चलाएंगे.
श्री राय ने कहा की विभिन्न राज्यों में नगरपालिकाएँ और स्थानीय समिति काफी मजबुत है और दृढ फैसले लेने के लिए जानी जाती हैं. कर्नाटक सहित दक्षिण के अन्य कई इलाकों में इस तरह की समितियां बेहतर ढंग से कार्य कर रही है हम चाहते हैं कि मानगो क्षेत्र के विकास की भी ऐसी ही रूपरेखा तैयार हो और एक मजबुत नगर निगम की टीम मानगो की बेहतरी के लिए कार्य करें.
बैठक में सर्वसम्मति से मानगो नगर निगम चुनाव कमेटी के संयोजक के रूप में भाजमो जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु का चयन किया गया साथ ही भाजमो जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रेम सक्सेना, मानगो मंडल अध्यक्ष कन्हैया ओझा को सदस्य मनोनीत किया गया है एवं आकाश शाह को प्रवक्ता मनोनीत किया गया है.
एक सप्ताह में मानगो की सभी स्थितियों का आकलन करने और समर्थकों से विचार विमर्श करने के उपरांत कमेटी का विस्तार किया जाएगा.
बैठक में मुख्य रूप से भाजमो नेता प्रवीण सिंह, सुनिता सिंह, प्रेम दीक्षित, राजन राजपुत श्रीमन तृगुन, अशोक सिंह, राहुल कुमार, राजेश कुमार, मनोज गुप्ता, मुन्ना झा, संजीव ठाकुर सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे.