झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

संदिग्ध हालात में वृद्धा की मौत, बेटे-बेटी ने लगाए एक-दूसरे पर आरोप

साहिबगंज के जिरवाबड़ी थाना अंतर्गत बड़ा पंचगढ़ में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. इस मामले में बुजुर्ग के बेटे-बेटी ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बेटे ने बहन पर मां की हत्या करने तो बेटी ने भाई पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

साहिबगंजः जिरवाबड़ी थाना अंतर्गत बड़ा पंचगढ़ में एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गई. उसका काफी समय से इलाज चल रहा था. महिला के बेटे ने बहन पर हत्या का आरोप लगाया है. जिरवाबड़ी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
बुजुर्ग महिला के बेटे मृत्युंजय कुमार सिंह ने थाना प्रभारी को बताया कि उसकी मां की जहर खिलाकर हत्या की गई है. उसका आरोप है कि बहन और बहनोई की इसमें मिलीभगत है. दूसरी तरफ वृद्धा की पुत्री ने आरोप लगाया है की मेरा भाई रोजाना मां और हमलोगों से मारपीट करता था. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.