जन सत्याग्रह अध्यक्ष ने आज टि्वट के माध्यम से रेल मंत्री, डीआरएम चक्रधरपुर, पीएमओ और उपायुक्त पूर्वी सिहभूम को जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन जाने वाली पुल की सड़क बुरी तरह से टुट कर बड़े गड्डे में तब्दील हो गई है। इस कारण हर दिन गाड़ियों का दुर्घटना और रोड जाम होना आम बात सी हो गई है
कृप्या इस सड़क का मरम्मत कराने का कष्ट करें।
सामाजिक संस्था जन सत्याग्रह के द्वारा आज उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम,वरीय पुलिस अधीक्षक और अनुमण्डल पदाधिकारी धालभूम को बर्मामाइन्स से टाटानगर रेलवे पुलिया पार होकर जुगसलाई की ओर जाने वाली बड़ी वाहनों को प्रतिबंधित करने के सम्बन्ध में मांग पत्र सौंपा गया
बर्मामाइन्स से टाटानगर रेलवे पुलिया पार होकर जुगसलाई की ओर जाने वाले बड़े वाहनों का आवागमन हो रही है। इस रास्ते पर बच्चों के स्कूलें भी है। इसके पूर्व इस रास्ते पर कई बार दुर्घटना घट चुकी है। उस समय से कुछ दिनों तक इस रास्ते से जाने वाली बड़ी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया था पर पुनः पूर्व की तरह इस रास्ते पर बड़ी वाहनों का आवागमन होने लगा है जिससे फिर कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती हैं
मांग पत्र में कहा गया है कि रेलवे की पुल है उसका मापदंड इन गुजरने वाली भारी वाहनों के भार से कम है रेलवे पुल की वर्तमान में स्थिति बड़े वाहनों के कारण काफी जर्जर हो चुकी है। कभी भी इस रास्ते पर बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
मांग पत्र में कहा गया है कि बर्मामाइन्स से टाटानगर रेलवे पुलिया पार होकर जुगसलाई की ओर जाने वाली बड़ी वाहनों को रोकने के लिए रेलवे पुल के दोनों छोर पर बैरियर (8फिट) ऊँची लगवाने का कष्ट करें, जिससे बर्मामाइन्स से टाटानगर रेलवे पुलिया पार होकर जुगसलाई की ओर जाने वाली बड़ी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित हो सके।
इसके पूर्व भी इसकी शिकायक पत्र संख्या:- JS/14/057, दिनांक:- 22.05.2014 को की गई थी। मांग पत्र में कहा गया है कि उपर्युक्त विषय पर पहल आरंभ करते हुए बैरियर लगवाने का कष्ट करें जिससे सड़क का टूटना और कभी भी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके और शहर के बहुत सारे लोगों की जिन्दगीयों को बचाया जा सकता है।इसमें मुख्य रूप से मनजीत कुमार मिश्रा अध्यक्ष, जन सत्याग्रह महेश पासवान, संजय सिंह, दारा यादव, आनंद कुमार लोहार, समस्य तवरेज खां, पप्पू यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद थे
सामाजिक संस्था जन सत्याग्रह के द्वारा आज उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम और जमशेदपुर अक्षेस पदाधिकारी बर्मामाइन्स के टाटा नगर फाउंड्री बस्ती में लगभग 350 मीटर रोड का निर्माण एवं टाटानगर फाउंड्री बस्ती में ही लगभग 400 मीटर छोटे नाली का निर्माण करवाने के सम्बन्ध में मांग पत्र सौंपा गया मांग पत्र में कहा गया कि बर्मामाइन्स टाटा नगर फाउंड्री बस्ती में लगभग 350 मीटर रोड का निर्माण पंचमुखी हनुमान,सरस्वती मंदिर से आर.एन.प्रसाद,क्वाटर नंबर-8 तक करवाने की मांग,बर्मामाइन्स टाटा नगर फाउंड्री बस्ती में लगभग 400 मीटर छोटे नाली का निर्माण,बर्मामाइन्स टाटा नगर फाउंड्री बस्ती के गलियों में स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग
की है
सामाजिक संस्था जन सत्याग्रह के द्वारा उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम,अनुमण्डल पदाधिकारी और अंचल पदाधिकारी को जमशेदपुर के बर्मामाइन्स और भुईयाडीह के लकड़ी टाल के आस-पास अवैध तरीके से सरकारी मैदानों एवं खुले जगहों तथा रोड के किनारे खाली जमीन को कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से कब्ज़ा एवं अतिक्रमण कर लकड़ियों का भण्डारण करने के सम्बन्ध में मांग पत्र सौंपा गया है
जमशेदपुर में लकड़ी कारोबारियों के द्वारा जमशेदपुर बर्मामाइन्स स्थित लकड़ी टाल के प्लाट सं.-54B, वार्ड नंबर-13, खाता नंबर-01 के खाली जमीन तथा उसके आसपास के सरकारी मैदानों, खुले जगहों तथा रोड के किनारे खाली जमीन एवं साथ ही भुईयाडीह के लकड़ी टाल के आस-पास के सरकारी मैदानों, खुले जगहों तथा रोड के किनारे खाली जमीन को लकड़ी गिरा कर अवैध तरीके से कब्ज़ा एवं अतिक्रमण कर लकड़ीयों का भण्डारण किया गया है।
मांग पत्र में इस पर अविलम्ब कारवाई करते हुए इन सब भू-भागो का घेराबंदी कर अवैध कब्ज़ा एवं अतिक्रमण से बचाने का प्रयास किए जाने की मांग की है तथा इन सब भू-भागो पर पेड़-पौधा का रोपण कर उक्त जमीन की रक्षा करने का प्रयास किया जाए
इस संबंध में इससे पूर्व भी इसकी शिकायक पत्र संख्या:-JS/321/20, दिनांक:- 20.01.2020 एवं JS/343/21, दिनांक:- 16.03.2021 को कार्यवाही के लिए मांग पत्र सौंपा गया था। किन्तु इस पर अब तक किसी प्रकार की कोई कारवाई नहीं की गयी अवैध कब्ज़ा भू-भाग की फोटो साथ में सलंग्न किया गया था मांग पत्र में इसकी जाँच कर अतिक्रमणकारियों द्वारा सरकारी मैदानों, खुले जगहों तथा रोड के किनारे खाली जमीनों पर किये गये कब्ज़ा को कब्ज़ा मुक्त करने की दिशा में अविलंब विधि-सम्मत उचित क़ानूनी कारवाई करने की मांग की गई है इसमें मुख्य रूप से मनजीत कुमार मिश्रा, महेश पासवान, संजय सिंह, दारा यादव, आनंद कुमार लोहार, समस्य तवरेज खां, पप्पू यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
सम्बंधित समाचार
मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर की नई कार्यकारिणी वर्ष 2024- 2026 द्विवार्षिक चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष शिशिर कुमार झा चतुष्कोणीय मुकाबला में साकची क्षेत्र में माला चौधरी ने पचास मतों के अंतर से वर्तमान अध्यक्ष शिशिर कुमार झा को पराजित किया
विश्व आदिवासी दिवस पर विधायक संजीव सरदार ने बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधि को तोहफा भेंट किए
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर कुणाल षाड़ंगी ने दिया बहनों को सेनेटरी पेड वेंडिंग मशीन का तोहफा