जमशेदपुर। फेसबुक को लेकर जमशेदपुर की साइबर पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। इसमें बताया गया है कि फेसबुक के मैसेंजर से लगातार ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में एहतियात बरतने की जरूरत है। साइबर ठग मैसेंजर के माध्यम से दूसरे के अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं। उससे वे पैसे मांगते हैं, इसलिए अपने जो भी सम्पर्क के लोग हैं या फिर जिनके मैसेंजर से आप जुड़े हुए हैं, यदि वे पैसे मांगते हैं तो उनसे फोन कर अवश्य सम्पर्क करें। साइबर पुलिस ने जारी अलर्ट में लिखा है कि जो व्यक्ति अपना फेसबुक अकाउंट खोलने के बाद काफी दिनों से उसका इस्तेमाल नहीं कर रहा है, साइबर ठग उन लोगों को ही अपना निशाना बना रहे हैं। वे उनके प्रोफाइल की तस्वीर की कॉपी कर उस नाम का दूसरा अकाउंट बना लेते हैं और उससे ठगी करते हैं।हर दिन दो शिकायतें आ रहीं : साइबर ठगी की हर दिन दो शिकायतें पुलिस के पास आ रही हैं। इसमें मैसेजेंर से पैसे मांगने की शिकायत अधिक है। पैसों की राशि पांच से 10 हजार रुपये तक भी होती है। अधिकांश ठगी रात में हो रही है और बहाना बीमारी का बनाया जा रहा है। यह होता है : फेसबुक मैसेंजर पर आपके करीबी के मैसेंजर से मैसेज आता है कि वह अस्पताल में है और तत्काल रुपयों की जरूरत है। वह पे फोन, गूगल पे व अन्य दूसरे माध्यम से पैसे भेजने का आग्रह करता है। इसके जाल में फंसा व्यक्ति दोस्त व रिश्तेदार को मदद करने के लिए रुपये भेजकर ठगों का शिकार बन जाता है। साइबर पुलिस की सलाह : साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उपेन्द्र मंडल के अनुसार वर्तमान में साइबर अपराधी फेसबुक मैसेंजर हैक कर लोगो से रुपया ठगने का काम कर रहे है। बहुत से साथी का रुपया ठगा गया है।
सम्बंधित समाचार
भाजपा गोलमुरी मंडल के नए कार्यालय का सांसद विद्युत वरण महतो ने किया उदघाटन
पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने जमशेदपुर में मनाया रक्षाबंधन का पावन त्यौहार
हिंद क्लब न्यू रानीकुदर 2024 श्री श्री दुर्गापूजा हेतु पंडाल का खूंटी पूजा संपन्न हुआ