पलामू में साइबर अपराधी सोशल मीडिया पर पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी करने का काम कर रहे हैं. इस मामले में साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पलामूः जिले में साइबर अपराधियों ने पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को निशाने पर लिया है. साइबर अपराधी सोशल मीडिया पर पुलिस प्रशासनिक और जनप्रतिनिधियों का फर्जी प्रोफाइल तैयार कर रहे हैं. फर्जी प्रोफाइल के आधार पर वह लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. वहीं, साइबर अपराधियों ने दो सीनियर अधिकारी, जिला परिषद सदस्य समेत कई वीआईपी का प्रोफाइल तैयार किया है. मामले में सभी ने एफआईआर दर्ज करवाया है, जिसके बाद साइबर थाना की टीम जांच कर रही है.
साइबर अपराधी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं. दरअसल, किसी व्यक्ति की फर्जी आईडी तैयार कर उसके परिचितों से पैसे की मांग कर रहे हैं. पलामू साइबर थाना में हर महीने आधा दर्जन से अधिक मामले सोशल मीडिया पर ठगी या छेड़छाड़ से जुड़े दर्ज हो रहे हैं. अगस्त में सोशल मीडिया में फर्जी प्रोफाइल के सात मामले दर्ज हुए. कई मामले जो पुलिस तक पहुंचे ही नहीं हैं.
मामले में साइबर थाना की पुलिस फर्जीवाड़े में शामिल अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, लेकिन जांच कई तकनीकी उलझनों के कारण फंस जाती है. पलामू साइबर थाना के प्रभारी महेश बोपाई ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से साइबर ठगों से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. हर थाना के चौकीदार के माध्यम से आम लोगों को जागरूक करने को कहा गया है.
सम्बंधित समाचार
हिंद क्लब न्यू रानीकुदर 2024 श्री श्री दुर्गापूजा हेतु पंडाल का खूंटी पूजा संपन्न हुआ
तोड़ फोड़ की राजनीति में विश्वास करती है बीजेपी – डॉ. अजय कुमार
मोटू पतलू कमेडी नाईट में सौरभ चक्रवर्ती ने बच्चों के साथ लगाया हंसी के तड़का