झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

साहित्य के प्रति वित्तमंत्री ने दिखाई उदारता – संदीप मुरारका

साहित्य के प्रति वित्तमंत्री ने दिखाई उदारता – संदीप मुरारका

जमशेदपुर – बजट 2023 के अंतर्गत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि गुणवत्तापूर्ण पुस्तकों की सुविधा के लिए बच्चों और किशोरों के लिए एक नई राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी. राज्यों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने हेतु बुनियादी ढांचे एवं सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. इन पुस्तकालयों को क्षेत्रीय भाषाओं की पुस्तकें शामिल करने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा. इस योजना को नेशनल बुक ट्रस्ट एवं चिल्ड्रेन बुक ट्रस्ट से जोड़ा जाएगा. यह घोषणा शिक्षा और साहित्य के प्रति सरकार की सकारात्मक सोच को इंगित करती है. बतौर कलमकार मैं बजट के इस बिंदु का स्वागत करता हूं.