झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

साहिबगंज से शुरू हुआ “हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम

साहिबगंज से शुरू हुआ “हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैंने संसद में सवाल उठाया कि ढाई साल में 13 लाख करोड रुपए अडानी जी की संपत्ति कैसे हो गई। राहुल और मैंने जब संसद में सवाल उठाया तो हमारे भाषणों को काट दिया गया उसे असंवैधानिक करार दिया गया। आखिर हमने कौन से असंवैधानिक बात संसद में कहीं थी
खड़गे ने आगे कहा कि मोदी जी ने अडानी को सरकारी पैसा दिया एलआईसी का पैसा दिया एसबीआई का पैसा दिया ।अब तक 83000 करोड अडानी को मोदी जी ने दिए। देसी नहीं अडानी को मोदी जी ने विदेश में भी ठेका दिलाया। क्या मोदी जी बताएंगे क्या अपने साथ अपने दोस्त अडानी को लेकर कितनी बार विदेश गए। हम किसान मजदूरों के लिए लड़ रहे हैं किसानों के लिए लड़ रहे हैं। बीजेपी अपने दोस्तों के लिए काम कर रही है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रामगढ़ उपचुनाव के लिए भी जनता से समर्थन मांगा। खड़गे ने कहा कि साहिबगंज के इस मैदान से मैं रामगढ़ उपचुनाव के लिए आप सबों का आशीर्वाद मांगता हूं। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग मल्लिकार्जुन खड़गे का भाषण सुनने को मौजूद रहे।