हजारीबाग की सड़कें इन दिनों बेहद खराब स्थिति में हैं. अधिकांश मार्ग जर्जर हो चुके हैं. खासकर एन एच 100 का हाल तो सबसे बुरा है. बड़े-बड़े गड्ढे इस सड़क की पहचान हो गई है.
हजारीबागः शहर की सड़कों का हाल बेहाल है. अधिकांश मार्ग जर्जर हो चुके हैं. आलम यह है कि अब आम जनता अच्छी सड़क की मांग को लेकर पैदल मार्च तक कर रहे है. दरअसल हजारीबाग शहर के बीचोंबीच से एनएच 100 गुजरता है, जो चतरा शहर को जोड़ता है. इस सड़क की हालत खस्ता है.
बड़े-बड़े गड्ढे इस सड़क की पहचान हो गई है. ऐसे में राहगीर काफी परेशान हैं. इसे देखते हुए स्थानीय लोगों ने पैदल मार्च निकालकर जिला प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क को अविलंब दुरुस्त किया जाए.अच्छी सड़क हर एक व्यक्ति की मांग होती है, लेकिन हजारीबाग सड़क का हाल बेहाल है. आलम यह है कि सड़क निर्माण को लेकर कई बार यहां प्रदर्शन भी हुआ है. धान रोपनी से लेकर लोगों ने हल चलाकर सड़क निर्माण की मांग की है. इसके बावजूद सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है.
उसे देखते हुए आज स्थानीय लोगों ने पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया है और जिला प्रशासन से मांग की है कि अविलंब इस सड़क को बनाया जाए. हजारीबाग स्थित एनएच 100 पर लेपो रोड, खिरगांव, पसई, कटकमदाग, रेलवे स्टेशन के पास सड़क की स्थिति बेहद खराब है.
ऐसे में दुर्घटना यहां आम बात है. कई लोगों की जान भी जा चुकी है. ऐसे में जिला प्रशासन से लोगों ने गुहार भी लगाई है. अब देखने वाली बात होगी जिला प्रशासन की नींद कब खुलती है और कब यह सड़क बनकर तैयार होती है.
हजारीबाग जिले में इन दिनों सड़कों की हालत दयनीय है. खराब सड़क होने के कारण यहां दुर्घटना भी आम बात है. एन एच 100 का हाल तो सबसे बुरा है. शासन और प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है.
सम्बंधित समाचार
चंम्पाई सोरेन के बीजेपी में जाने की चर्चा के बीच बोले हेमंत सोरेन, पैसे में होती है बहुत ताकत, उनके घर को तोड़ने की हो रही साजिश
संस्था कोशिश के रक्तदान शिविर में उमड़े शहर के रक्तदाता लोगों में रक्तदान के प्रति दिखा गजब का जज्बा, सातवें महारक्तदान शिविर में रिकॉर्ड 832 यूनिट रक्त संग्रह, संस्था ने शहरवासियों का जताया आभार
हर हर बम बम के जय घोष से आज गूंजेगा कालीमाटी रोड निरंतर 24 वर्षो से शहरवासियों को महादेव के भजनों से जोड़ रहा है हर संघ उत्कृष्ट सेवा के लिए 11 अन्य विभूतियों को भी मिलेगा सम्मान