झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सड़क सुरक्षा की टीम द्वारा सरायकेला सदर अस्पताल के परिसर के अंदर अच्छे नागरिक एवं हिट एंड रन के प्रति जागरूक किया गया

सड़क सुरक्षा की टीम द्वारा सरायकेला सदर अस्पताल के परिसर के अंदर अच्छे नागरिक एवं हिट एंड रन के प्रति जागरूक किया गया

जिला परिवहन पदाधिकारी सरायकेला खरसावां दिनेश कुमार रंजन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा टीम द्वारा सदर अस्पताल परिसर में अच्छे नागरिक एवं हिट एंड रन के प्रति लोगों को जागरूक किया गया इस दौरान अच्छे नागरिक के बारे में बिंदुवार जानकारी साझा करते हुए बताया गया की मोटरवाहन जनित सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की सहायता करने के उद्देश्य से गोल्डेन ऑवर में अस्पताल पहुंचाने वाले अच्छे नागरिक को प्रोत्साहित करने हेतु 2,000/-(दो हजार) रूपये मात्र के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की योजना लागू है। इस योजना के तहत किसी भी व्यक्ति के सड़क दुर्घटना के क्रम में घायल व्यक्ति को एक घंटा के अंदर (गोल्डेन ऑवर में) अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को पांच हजार रुपए की पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिये जाने का प्रावधान किया गया है। इसके अलावे दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले अस्पताल में अपना नाम दर्ज कराएं, ताकि चिकित्सक प्रमाणित कर सकें कि घायल व्यक्ति को किसने मदद की है उस मदद कर्ता को गुड सेमेरिटन के तहत 2,000 रु एवं प्रशस्ति पत्र दी जा सके। साथ ही सड़क हादसों में मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से लोगों को इस संशोधित अधिनियम की ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रदान की जा सके और लोग एक दूसरे को इसके प्रति जागरूक कर सके साथ ही हिट एंड रन के बारे में बिस्तार पूर्वक जानकारी दी गईं। बताया गया की किसी अज्ञात वाहन से दुर्घटना घटित होने पर 2,00000 (दो लाख ) एवं गंभीर रूप से घायल होने पर 50,000 (पचास हजार) मुआवजा का प्रावधान है साथ ही लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए दो पहिया चालक को हेलमेट और भारी वाहन चालक को सीट बेल्ट पहने की नसीहत दी गई।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुंदन वर्मा,सड़क अभियांत्रिकी विश्लेषक आशुतोष कुमार सिंह , सूचना प्रौद्योगिकी सहायक घृत कुमार शामिल थे।
*===============================*