गोड्डा के रानीडीह पथवरा में आश्रम में हुए साध्वी से सामूहिक दुष्कर्म मामले में स्थानीय विधायक अमित मंडल ने क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस वारदात से क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है. उन्होंने कहा कि आश्रम महिलाओं की ओर से संचालित है, ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वहां पर एक महिला पुलिस पिकेट की स्थापना की जाए.
गोड्डाः जिले के रानीडीह पथवारा में आश्रम में साध्वी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म कांड के बाद स्थानीय विधायक अमित मंडल ने गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और कहा कि लोग फिलहाल डरे हुए हैं.
विधायक अमित मंडल ने कहा कि आश्रम महिलाओं की ओर से संचालित होता है. ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वहां पर एक महिला पुलिस पिकेट की स्थापना की जाए. साथ ही कहा कि गिरफ्तार आरोपियों की आपराधिक छवि थी, इस कारण आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल है.
ऐसे में पुलिस प्रशासन को इन अपराधियों के पूरे सिंडिकेट को खत्म करना है, जो बालू घाटों से अवैध उगाही करता है. वहीं उन्होंने कहा कि गैर भाजपा शासित राज्यो में साधु-संतों से गलत व्यवहार हो रहा है और भाजपा विधायक होने के नाते वे इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. अमित मंडल ने कहा कि अप्रैल महीने के बाद पूरे राज्य में आपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है. राज्य सरकार तबादला उद्योग चला रही है.
सम्बंधित समाचार
10 अगस्त से शुरू होगा गीता थिएटर का एक्टिंग क्लासेस
चंम्पाई बुरी तरह फंस गए भाजपा के जाल में : सुधीर कुमार पप्पू
सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद के द्वारा गौरवमय भारतवर्ष का आन बान और शान की प्रतीक भारतवर्ष का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया