झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

साढ़े तीन करोड़ झारखंडवासियों को निराश करने वाला बजट, हेमंत सरकार ने बजट में युवाओं, किसानों, महिलाओं की अनदेखी की: भाजपा

साढ़े तीन करोड़ झारखंडवासियों को निराश करने वाला बजट, हेमंत सरकार ने बजट में युवाओं, किसानों, महिलाओं की अनदेखी की: भाजपा

जमशेदपुर। झारखंड सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पेश किए गए बजट को भाजपा ने दिशाहीन और निराशाजनक बताया है। आज पेश किए बजट पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पेश किए बजट में कुछ भी स्वागत योग्य नहीं है। यह बजट युवा, महिला, किसान, मजदूर सभी को निराश करने वाला है। गुंजन यादव ने कहा कि हेमंत सरकार ने इस बार की बजट की राशि को बढ़ाया है परंतु पिछले बजट की कितनी राशि खर्च हुई यह बताया ही नहीं। हेमंत सरकार के पुराने प्रदर्शनों को देखें तो हम सभी जानते हैं कि सरकार बजट की प्रस्तावित राशि खर्च करने में असफल रही है। ऐसे में जब पिछले वर्ष के खर्च का पता नहीं होगा तो बजट बढ़ाने के लाभ क्या होंगे यह चिंतनीय और सोचनीय है। इसके साथ ही युवाओं, महिलाओं, किसानों से बड़े वादे करने वाली सरकार ने बजट में इन सब पर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। बजट में किये गए घोषणाएं भी सरकार के नेतृत्वहीनता और कमजोर नेतृत्व के कारण धरातल पर उतरवाना वास्तव में बड़ी चुनौती साबित होगी

विकास के रास्ते से कोसों दूर है बजट, बजट में गांव, गरीब, महिला, किसान, मजदूर, युवा सभी की उपेक्षा की गई: प्रेम झा

भाजपा जमशेदपुर महानगर जिला प्रवक्ता प्रेम झा ने झारखंड सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर कहा कि झारखंड सरकार पिछले बजट की कई घोषणाओं को पूर्ण करने में विफल साबित हुई है। पिछले कई बजट में प्रस्तावित राशि खर्च करने में विफल रही झारखंड सरकार ने इस बार बजट का आकार तो बढ़ाया परंतु बजट में सभी वर्गों को निराशा ही हाथ लगी। युवाओं के रोजगार एवं रिक्त पड़े पदों के के लिए बजट में कोई प्रवधान नहीं किया गया हैं, नौजवानों को रोजगार नहीं तो भत्ता और किसानों के ऋण माफी के वादों पर इस बार भी कोई ठोस निर्णय नही लिए गए है। राज्य में आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण की दिशा में यह बजट पूर्ण रूप से निराश करने वाला है।