झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सड़क निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध, कहा- बरती जा रही अनियमितता

देवघर देवसंघ से कोकहराजोरी तक पीडब्ल्यूडी की ओर से कराए जा रहे सड़क निर्माण का विरोध किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है.

देवघर: इन दिनों देवघर के कई सड़कों का हाल बदहाल है. जिसके कारण आए दिन लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं. कई तो अपनी जान तक गंवा चुके हैं. ऐसे में कई सड़क का निर्माण कार्य संबंधित विभाग की ओर से कराया जा रहा है. ऐसा ही एक सड़क पीडब्ल्यूडी की ओर से कराया जा रहा है.
‘देवघर के देवसंघ से कोकहराजोरी तक चौड़ीकरण के साथ सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. ऐसे में संग्रामलोढिया के पास सड़क निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने विभाग पर अनियमितता का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों की माने तो सड़क चौड़ीकरण में मानक के तौर पर नहीं मिट्टी की कटाई की गई है और नही गुणवत्तापूर्ण मेटेरियल भरा जा रहा है. जिसका नतीजा है कि सड़क जहां-तहां दब जा रहे हैं.
‘ग्रामीणों का कहना है कि अगर विभाग इस पर ध्यान नहीं देती है तो मजबूरन सभी ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.